scriptपर्यावरण और सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण | Useful and important for environmental and beauty plantation | Patrika News
नरसिंहपुर

पर्यावरण और सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण

पर्यावरण और सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण

नरसिंहपुरJul 14, 2019 / 01:06 pm

Amit Sharma

Useful and important for environmental and beauty plantation

Useful and important for environmental and beauty plantation

पर्यावरण और सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण
जेलपरिसर में इनरव्हील संस्था ने लगाये पौधे

नरसिहपुर- इनरव्हील क्लब ने नए सत्र के प्रारंभ में जेल परिसर में सभी सदस्यों एवं जेल अधीक्षक शैफ ाली तिवारी द्वारावृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक शैफ ाली तिवारी ने कहा कि वृक्षों का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है,पर्यावरण और सौन्दर्यकरण के लिए वृक्ष उपयोगी हैं।अत: जरूरत है कि हम सब अधिक से अधिक से वृक्ष लगायें। इस अवसर पर इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष भारती ठाकुर,सदस्य सीमा स्थापक,मंजूषा सेन,ज्योति सोनी रिंकी राय,प्रतिभा रायआदि मौजूद रहीं। विदित हो कि समय समय पर इनव्हील क्लब रचनात्मक कार्यक्रमों से समाज में सकारात्मक संदेश देता रहता है।
संगठन के संचालन के लिए एकजुट होकर करें काम

नरसिहपुर- मप्र वाहन चालक एवं यांत्रिकी कर्मचारी संघ की बैठक लोक निर्माण विभाग के परिसर में शनिवार को आयोजित की गयी। इस अवसर पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन के सुचारू संचालन हेतु सभी को एकजुट होकर कार्य करना चाहिए। बैठक में वर्तमान में कार्यरत जिला कार्यकारिणी को निष्क्रियता के कारण भंग करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजेन्द्र मालवीय प्रांतीय उपाध्यक्ष,मुवीन खान संभागीय अध्यक्ष,मनोज पांडे,सुनील काराडे,अरविंद कराडे,प्रदीप शुक्ला,धीेरेन्द्र ठाकुर,संतोष गौतम,दुर्गाप्रसाद विश्वकर्मा,नरेश ठाकुर सहित प्रांतीय एवं संभागीय शाखा के पदाधिकारी उपस्थित रह

Home / Narsinghpur / पर्यावरण और सौन्दर्यीकरण के लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है वृक्षारोपण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो