scriptचुनाव में कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने रखे हथियार, कलेक्टर ने दे रखी थी विशेष अनुमति | Weapons held by candidates for Congress in elections | Patrika News
नरसिंहपुर

चुनाव में कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने रखे हथियार, कलेक्टर ने दे रखी थी विशेष अनुमति

जिलेभर में पुलिस जमा करा चुकी है 3978 लाइसेंसी हथियार, चुनाव में लाखन पटैल और संजय शर्मा को सुरक्षा की चिंता

नरसिंहपुरNov 30, 2018 / 10:43 pm

shivpratap singh

gun

gun

शिवप्रताप सिंह @ नरसिंहपुर. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिलेभर में लाइसेंसी हथियार जमा करवा लिए हैं। पुलिस के मुताबिक अबतक कुल ३९७८ जमा करवा लिए गए हैं। जिले में कुल ७१ लाइसेंसी हथियार ऐसे भी हंै जिन्हें विशेष अनुमति प्रदान कर छूट प्रदान की गई है, इनमें दो नेता भी शामिल हैं। जो खुद विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए नरसिंहपुर कांग्रेस प्रत्याशी लाखन पटैल और तेंदूखेड़ा विधानसभा कांग्रेस प्रत्याशी व विधायक संजय शर्मा ने कलेक्टर को आवेदन देकर हथियार रखने के लिए विशेष अनुमति ली है। चुनाव की इस पूरी प्रक्रिया में इन प्रत्याशियों के पास एक-एक लाइसेंसी हथियार मौजूद है।

जिले में 3800 लाइसेंसी, हथियार 4049
कलेक्टर कार्यालय की शस्त्र शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 3800 लाइसेंसी है। इनके पास कुल 4049 हथियार है। 71 लाइसेंसी जिन्हें आचार संहिता के दौरान कलेक्टर के आदेश पर छूट प्रदान की गई है उनमें बैंक गार्ड, सुरक्षाकर्मी सहित अन्य शामिल हैं। उल्लेखनीय है आचार संहिता के दौरान सभी शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए जाते हैं। इसके बाद लाइसेंसियों को बंदूक थानों में जमा करवानी होती है। बंदूक जमा न करने की स्थिति में लाइसेंस निलंबित कर दिया जाता है।
प्रत्याशियों के पास हैं ये हथियार
– कांग्रेस प्रत्याशी गोटेगांव नर्मदाप्रसाद प्रजापति के पास 1 रिवाल्वर व 315 बोर बंदूक।
– गोटेगांव भाजपा प्रत्याशी डॉ. कैलाश जाटव के पास एक पिस्टल।
– नरसिंहपुर कांग्रेस प्रत्याशी लाखन पटैल के पास 1 रिवाल्वर व 315 बोर रायफल।
– भाजपा प्रत्याशी नरसिंहपुर जालम पटैल के पास 1 पिस्टल।
– तेंदूखेड़ा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह पटैल के पास ३१५ बोर रायफल।
– कांग्रेस प्रत्याशी तेंदूखेड़ा संजय शर्मा के पास 1 पिस्टल और 12 बोर रायफल।
– गाडरवारा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी के पास १ रिवाल्वर।
– विधानसभा गाडरवारा कांग्रेस प्रत्याशी सुनीता पटैल के पास १२ बोर बंदूक।
(चुनाव आयोग को दिए शपथपत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार)

इनका कहना
आचार संहिता के दौरान सभी लाइसेंसी हथियार जमा करवा लिए गए हैं। कांग्रेस प्रत्याशी लाखन पटैल व विधायक संजय शर्मा ने कलेक्टर कार्यालय से विशेष अनुमति लेकर शस्त्र रखा है।
डीएस भदौरिया, एसपी

Home / Narsinghpur / चुनाव में कांग्रेस के इन प्रत्याशियों ने रखे हथियार, कलेक्टर ने दे रखी थी विशेष अनुमति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो