scriptमहिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्कूल में लगी महिला संसद | Women's Parliament in school for awareness of female voters | Patrika News
नरसिंहपुर

महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्कूल में लगी महिला संसद

महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्कूल में लगी महिला संसद

नरसिंहपुरApr 22, 2019 / 11:46 am

Amit Sharma

Women's Parliament in school for awareness of female voters

Women’s Parliament in school for awareness of female voters

महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्कूल में लगी महिला संसद
नरसिंहपुर-लोकसभा निर्वाचन. 2019 के अंतर्गत भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा और निर्वाचक सहभागिता स्वीप के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान जिले में चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में महिला मतदाताओं को जागरूक करने के लिए २२ अप्रैल को करेली के नगरपालिका प्राथमिक शाला क्रमांक दो में महिला संसद का आयोजन किया गया। जिसमें बूथ प्रभारी बीएलओ लेखा शर्मा ने महिला मतदाताओं की चौपाल आयोजित कर लोकसभा चुनाव के संबंध में परिचर्चा करते हुए महिला मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर महिला मतदाताओं को मतदान की तारीख एवं समय और मतदान के लिए आवश्यक 12 दस्तावेजों के बारे में बताया गया। इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजीता कौर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या सराठे और स्कूल स्टाफ सहित वार्ड की महिलाएं मौजूद रहीं।इस मौके पर वार्ड पार्षद रंजीता कौर,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संध्या सराठे और स्कूल स्टाफ सहित वार्ड की महिलाएं मौजूद रहीं।

Home / Narsinghpur / महिला मतदाताओं की जागरूकता के लिए स्कूल में लगी महिला संसद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो