नरसिंहपुर

तेज बुखार से पीडि़त युवक जिला अस्पताल में भर्ती

गोटेगांव क्षेत्र के श्रीनगर के पास नगवारा गांव के एक युवक को तेज बुखार के साथ उल्टियां आने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

नरसिंहपुरMar 26, 2020 / 10:25 pm

ajay khare

Corona virus: Emergency and flu OPD operated in district hospital

नरसिंहपुर. गोटेगांव क्षेत्र के श्रीनगर के पास नगवारा गांव के एक युवक को तेज बुखार के साथ उल्टियां आने की शिकायत पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार 18 वर्षीय युवक जिले में लॉक डाउन से कुछ दिन पहले मुंबई से अपने घर लौटा था। गुरुवार को उसे तेज बुखार होने के साथ ही उल्टियां हुईं जिस पर उसे श्रीनगर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया। एसडीएम जीएस डेहरिया ने बताया है कि युवक टायफाइड से पीडि़त था उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने शुरू की निशुल्क हेल्पलाइन
नरसिंहपुर. जिले में कोरोना से सम्बंधित एवं अन्य किसी भी बीमारी से संबंधित परामर्श के लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने निशुल्क हेल्पलाइन शुरू की है। जिसमें बीमारी से संबंधित सभी शंकाओं का परामर्श व समाधान जिले के वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा ऑनलाइन किया जाएगा। मरीजों से कहा गया है कि कोई भी दवा अपने आप से ना लें । वाटसाप अथवा फोन कर सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं।
—–
डॉक्टर का नाम- मो. नंबर – समय
डॉ. पराग पराड़कर-9422558866- सुबह 10 से 12
डॉ. प्रांजल पराड़कर- 9893628866-दोपहर 12 से 2
डॉ. अश्विन काशिव – 7024788181-सुबह 10 से दोपहर 1
डॉ. शशिकांत अग्रवाल- 78696 09523 -सुबह 11 से 1
डॉ. सरिता अग्रवाल 7869609524- सुबह 11 से 1
डॉ. हंसराज सिंह- 9425169514-शाम 5 से 7 बजे
डॉ. आशीष उपाध्याय- 9329060877-सुबह 11 से 2
डॉ. अभिषेक चांदोरकर -9479583865-दोप.12 से 2

संबंधित विषय:

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.