scriptDelhi Fire Accident: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग: 7 नवजात झुलसकर मरे, 12 बच्चों का किया रेस्क्यू | 6 Babies Dead Several Injured In Massive Fire At Delhi Children Hospital 11 rescued | Patrika News
राष्ट्रीय

Delhi Fire Accident: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग: 7 नवजात झुलसकर मरे, 12 बच्चों का किया रेस्क्यू

Delhi Baby Care Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बी ब्लॉक में मौजूद बेबी केयर सेंटर में शनिवार, 26 मई रात 11.32 बजे आग लग गई। इससे अस्पताल में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई।

नई दिल्लीMay 26, 2024 / 12:09 pm

Akash Sharma

Baby Hospital Fire Delhi
Delhi Baby Care Hospital Fire: पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में बी ब्लॉक में मौजूद बेबी केयर सेंटर में शनिवार, 26 मई रात 11.32 बजे आग लग गई। इससे अस्पताल में चारों तरफ चीख पुकार मच गई। बच्चों के अस्पताल में भीषण आग लगने से 7 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। वहीं 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया गया। उन्हें दूसरे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

दिल्ली अग्निशमन सेवा ने कहा कि उसे रात 11.32 बजे पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार इलाके में एक शिशु केयर केंद्र में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद 16 फायर ब्रिगेड  दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। दिल्ली फायर सर्विस के चीफ अतुल गर्ग ने बताया कि बेबी सेंटर में आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड रवाना कर दी गईं थी। आग लगने के कारण की वजह सामने नहीं आई है। उन्होंने आगे कहा कि 12 नवजातों का रेस्क्यू किया गया है।
बचाव कार्य जारी है। फायर फाइटर राजेश के बताया कि जिस बिल्डिंग में अस्पताल चल रहा था वो और पास की रिहायसी बिल्डिंग आग की चपेट में आई थीं। सेंटर के बाहर खड़े वाहन भी जल गए हैं।

PM Modi ने जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है। इस अविश्वसनीय कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’

Hindi News/ National News / Delhi Fire Accident: दिल्ली में बच्चों के अस्पताल में लगी आग: 7 नवजात झुलसकर मरे, 12 बच्चों का किया रेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो