scriptअसम में 82 और पश्चिम बंगाल में 79 फीसदी मतदान | 79 percent polling in West Bengal and 82 percent in Assam | Patrika News
71 Years 71 Stories

असम में 82 और पश्चिम बंगाल में 79 फीसदी मतदान

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए हुए मतदान में सोमवार को क्रमश: 82.2 तथा 79.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

Apr 11, 2016 / 11:46 pm

Assembly elections 2016

Assembly elections 2016

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण तथा पश्चिम बंगाल विधानसभा के पहले चरण के दूसरे हिस्से के लिए हुए मतदान में सोमवार को क्रमश: 82.2 तथा 79.51 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना ने मीडिया को बताया कि शाम पांच बजे तक असम की 65 विधानसभा सीटों के लिए 82.2 फीसदी तथा पश्चिम बंगाल की 31 सीटों के लिए 79.51 फीसदी मतदान हुआ।
उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों में मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है, क्योंकि राज्य निर्वाचन कार्यालय से अभी केवल पांच बजे तक के ही आंकड़े प्राप्त हुए हैं। असम में पहले चरण में 4 अप्रैल को 61 सीटों के लिए मतदान हुआ था। इसके साथ ही वहां सभी 126 सीटों के लिए मतदान संपन्न हो गया।
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 6 चरणों में चुनाव होना है। पहले चरण के पहले भाग में चार अप्रैल को 18 सीटों के लिए मत डाले गए थे। दोनों राज्यों में मतगणना 19 मई को होगी।

Home / 71 Years 71 Stories / असम में 82 और पश्चिम बंगाल में 79 फीसदी मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो