राष्ट्रीय

शराब नीति पर केजरीवाल सरकार ने फिर लिया यू-टर्न? नई पॉलिसी को एक महीने के लिए बढ़ा सकती है

Delhi Liquor Policy: शनिवार को दिल्ली सरकार ने एक अहम फैसला लेते हुए दिल्ली में फिर से पुरानी शराब नीति को लागू करने की बात कही। इससे 1 अगस्त से शराब की आपूर्ति बाधित होने का अनुमान है। इस बीच खबर आ रही है कि नई नीति एक महीने के लिए बढ़ाई जा सकती है।

Jul 31, 2022 / 12:09 pm

Mahima Pandey

AAP Govt’s U-Turn On Liquor Policy Disrupts Supply Chain, Might Cause Shortage Of Alcohol From Aug

दिल्ली में केजरीवाल सरकार की शराब की नई पॉलिसी को लेकर कड़ी हंगामा पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है। बीजेपी सरकार की मौकों पर AAP सरकार को घेरते हुए नजर आई है। इस बीच दिल्ली सरकार ने एक दिन पहले ही कहा था कि वो शराब की पुरानी नीति को लागू करेगी। अब केजरीवाल सरकार ने यू टर्न लेते हुए कहा है कि वो ओल्ड पॉलिसी को अभी लागू नहीं करेगी, बल्कि नई पॉलिसी को एक महीने के लिए और बढ़ा रही है। केजरीवाल सरकार का कहना है कि मौजूदा शराब पॉलिसी सितंबर तक जारी रह सकती है क्योंकि अचानक पुरानी नीति को लागू करने से एक अगस्त से शराब की किल्लत बढ़ सकती है, इसलिए एक अगस्त से पुरानी पॉलिसी को लागू करना मुश्किल है। हालांकि, दिल्ली सरकार या उसके आबकारी विभाग की ओर से इसपर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा सामने नहीं आई है।
नई शराब नीति एक महीने के लिए बढ़ सकती है
सूत्रों की मानें आप सरकार का कहना है कि ‘मौजूदा नीति सितंबर तक जारी रह सकती है। एक अगस्त से पुरानी नीति लागू करना मुश्किल है। शराब नीति पर अभी कैबिनेट का कोई बड़ा फैसला नहीं है क्योंकि सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए कम से कम 48 घंटे की आवश्यकता है। नोटीफिकेशन के बाद ही नई सरकारी दुकानें काम कर सकेंगी।’

BJP ने साधा निशाना
वहीं, बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने पुरानी नीति लागू करने पर कहा, “केजरीवाल और उनकी गैंग का ये जेल जाने डर है। इसलिए कोई पाप करने के बाद कोई नीति वापस लेने से कुछ नहीं होगा जब तक लूट का पैसा वापस नहीं आएगा न दिल्ली की जनता छोड़ेगी और हम सांसद भी नहीं छोड़ने वाले।”

यह भी पढ़ें

दिल्ली में शराब ठेकों के बाहर फिर लंबी लाइनें, दिखा ‘लॉकडाउन’ जैसा नजारा

पुरानी नीति अचानक लागू करने से बढ़ सकती है शराब की किल्लत
दरअसल, अचानक नई पॉलिसी को खत्म करने से शहर में प्राइवेट शराब की दुकानों के अलावा होटल, क्लब और बार वाले रेस्टोरेंट और थोक के संचालन के लिए जो लाइसेन्स जारी हुआ था वो खत्म हो जाएगा। इससे 31 जुलाई के बाद शराब की किल्लत से राजधानी में बढ़ जाएगी ऐसे में सरकार इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था पर काम कर रही है तब तक के लिए नई शराब नीति को एक महीने के लिए बढ़ाया जा सकता है। हालांकि, एक दिन पहले ही दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि नई शराब नीति को वापस ले लिया है लेकिन पुरानी नीति को लागू करने के लिए और समय लगेगा।

नई पॉलिसी से खत्म होता भ्रष्टाचार
बता दें कि शनिवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सीसोदिया ने कहा था कि ‘नई पॉलिसी आने से इन लोगों ने जो भ्रष्टाचार मचा रखा था वो रुक गया। वो खत्म हो गया तो इन लोगों ने प्लान बनाया कि इस नई पॉलिसी को खत्म किया जाए। एक-एक करके इन्होंने जितने प्राइवेट दुकान वाले आए थे उनको ED और CBI की धमकी दी। इससे बहुत सारे शराब की दुकान चलाने वाले चले गए।’

Home / National News / शराब नीति पर केजरीवाल सरकार ने फिर लिया यू-टर्न? नई पॉलिसी को एक महीने के लिए बढ़ा सकती है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.