नई दिल्लीPublished: May 19, 2023 05:55:58 pm
Prabhanshu Ranjan
Adani Hindenburg Case: अंबानी-हिंडनबर्ग मामले की जांच में जुटी सुप्रीम कोर्ट की एक्सपर्ट कमेटी ने अपनी रिपोर्ट शीर्ष अदालत दे दी है। 173 पन्नों वाली इस रिपोर्ट में कमेटी ने अडानी ग्रुप पर आरोपों पर कई जानकारियां दी है। कमेटी ने पहली नजर में कोई गड़बड़ी नहीं पाई है। सेबी से मामले की आगे की जांच की बात कही है।
Adani Hindenburg Case: अमरीकी शॉट शेलिंग कंपनी हिंडनबर्ग ने 24 जनवरी 2023 को एक रिपोर्ट जारी कर भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी की और उनकी कंपनी पर कई आरोप लगाए थे। इस रिपोर्ट में अडानी बहुत ज्यादा कर्ज होने, शेयर मार्केंट में गड़बड़ी, मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी सहित कई आरोप लगाए गए थे। रिपोर्ट आने के बाद अडानी को अरबों रुपए का घाटा सहना पड़ा। दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स अडानी को हिंडनबर्ग ने ऐसा झटका दिया कि वो अमीरों की लिस्ट में टॉप-30 से बाहर हो गए। अडानी पर लगे आरोपों को लेकर विपक्षी दलों ने कई दिनों तक जमकर विरोध-प्रदर्शन किया। कांग्रेस सहित 17 विपक्षी दलों ने इस मामले की जांच संयुक्त संसदीय समिति (JPC) से कराने की मांग की। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में एक एक्सपर्ट कमेटी बनाते हुए जांच का निर्देश दिया था।