scriptAmit Shah visit Jammu Kashmir said who youth had stones in their hands | अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, बोले- जिन युवाओं के हाथों में पत्थर थे, अब उनके हाथों में लैपटॉप देख सुकून मिलता है | Patrika News

अमित शाह का जम्मू कश्मीर दौरा, बोले- जिन युवाओं के हाथों में पत्थर थे, अब उनके हाथों में लैपटॉप देख सुकून मिलता है

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2023 06:54:49 am

Submitted by:

anurag mishra

Home Minister Amit Shah Visited Jammu Kashmir: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को जम्मू कश्मीर पहुंचे। उन्होंने कहा कि आज एक नया जम्मू-कश्मीर बन रहा है। एक जमाने में घाटी के जिन युवाओं के हाथ में पत्थर होते थे आज उन्हीं युवाओं के हाथों में लैपटॉप देखकर बहुत सुकून मिलता है।

Home minister Amit Shah visit Jammu Kashmir
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बोले- "जम्मू कश्मीर के युवा राज्य ही नहीं देश के भविष्य की नींव बनेंगे।"
श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान, हौसले और संकल्प से ही जम्मू-कश्मीर भारत के साथ जुड़ा हुआ है। यहीं नहीं धारा 370 भी उन्ही के संकल्प सिद्ध से निरस्त हुई है। ये कहना था केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का जो डॉ मुखर्जी के बलिदान दिवस पर श्रद्धांजलि देते हुए बोल रहे थे। अमित शाह ने कहा कि डॉ. मुखर्जी ने धारा 370 को शामिल करने के प्रस्ताव के विरोध में 1953 में देश के उद्योग मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था। मुखर्जी ने कहा था कि इस देश में दो विधान, दो निशान, दो प्रधान नहीं चलेंगे। उन्ही के सपने को पूरा करने के लिए 5 अगस्त 2019 को मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने धारा 370 को निरस्त कर दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.