scriptAndhra Pradesh: Slums near Vizag airport 'covered' for G20 meet | G20 बैठक में विदेशी मेहमानों को नहीं दिखे गरीबी, इसलिए हवाई अड्डे के पास झुग्गियों को किया गया 'कवर' | Patrika News

G20 बैठक में विदेशी मेहमानों को नहीं दिखे गरीबी, इसलिए हवाई अड्डे के पास झुग्गियों को किया गया 'कवर'

locationनई दिल्लीPublished: Mar 28, 2023 10:56:51 pm

Submitted by:

Prabhanshu Ranjan

G20 Summit in Vishakapatnam: ग्रेटर विशाखा म्युनिसिपल कॉरपोरेशन (जीवीएमसी) ने बंदरगाह शहर में हो रही जी-20 शिखर बैठक में से एक के मद्देनजर हवाई अड्डे से शहर तक सड़क के किनारे की झुग्गियों को ग्रीन शेड से ढककर विवाद खड़ा कर दिया है।

 

slums_coverd.jpg
G20 बैठक में विदेशी मेहमानों को नहीं दिखे गरीबी, इसलिए हवाई अड्डे के पास झुग्गियों को किया गया 'कवर'

G20 Summit in Vishakapatnam: इस साल भारत जी-20 का अध्यक्ष है। अध्यक्ष होने के नाते 2023 का जी-20 समिट भारत में होना है। इस समिट के लिए भारत के अलग-अलग शहरों में विदेशी मेहमानों, नेताओं, मंत्रियों का जुटान हो रहा है। इस जुटान के दौरान भारत की छवि को सुंदर और समृद्ध दिखाने की कोशिश जारी है। इसी कड़ी में देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ अन्य शहरों में सौंदर्यीकरण के लिए कई काम किए गए। सड़क किनारे फूलों के गमले, पेटिंग के साथ-साथ कई अन्य साजो-सजावट किया गया है। इस समिट में भाग लेने आने वाले विदेशी मेहमानों को भारत की गरीबी नजर नहीं आए, इसलिए एयरपोर्ट और कार्यक्रम स्थल के आस-पास के स्लम एरिया को कवर किया जा रहा है। ताजा मामला आंध्र प्रदेश से सामने आया है। जहां विशाखापट्टनम हवाइ अड्डे से शहर तक सड़क के किनारे की झुग्गियों को ग्रीन शेड से कवर कर दिया गया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.