scriptanti bjp parties meeting to be held on june 12 in patna 24 parties likely to attend | 2024 के लिए विपक्ष तैयार : 12 जून को बैठक में 24 पार्टियां होंगी शामिल, 450 सीटों पर साझा उम्मीदवार! | Patrika News

2024 के लिए विपक्ष तैयार : 12 जून को बैठक में 24 पार्टियां होंगी शामिल, 450 सीटों पर साझा उम्मीदवार!

locationनई दिल्लीPublished: May 30, 2023 04:50:14 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

Opposition Meeting In Patna: लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक साझा उम्मीदवार का विचार बिखरे विपक्ष में अपनी जगह तेजी से बना रहा है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 12 जून को पटना में विपक्ष दलों की एक अहम बैठक बुलाई है। इस मीटिंग में 24 विपक्ष दल शामिल होने की संभावना है।

Bihar CM Nitish Kumar
Bihar CM Nitish Kumar

Opposition Meeting In Patna: अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए विपक्ष दल इकट्ठा होने वाले है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में सभी विपक्ष पार्टियों को मनाया जा रहा है। विपक्ष दल 2024 के लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में है। बीजेपी को सत्ता से बाहर करने के लिए पटना में एक बैठक होने वाली है। जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने 12 जून को विपक्ष दलों की एक अहम बैठक बुलाई है। संभावना जताई जा रही है कि इस मीटिंग में 24 विपक्ष दल शामिल हो सकते है। बता दें कि पहले 18 पदों के साथ आगामी चुनाव पर चर्चा की गई। अब बाकी बचे हुए दलों से आने वो दिनों में विचार विमर्श किया जाएगा। इसी कड़ी में क्षेत्रीय दलों को एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.