scriptआर्मी चीफ बिपिन रावत ने सेना में महिलाओं की कमी पर जताई चिंता, बोले- ‘रैंक और फाइल में महिलाओं की जरुरत’ | Army Chief Bipin Rawat considers requirement of women in Army, attends passing out parade Indian Military Academy Dehradun | Patrika News
71 Years 71 Stories

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने सेना में महिलाओं की कमी पर जताई चिंता, बोले- ‘रैंक और फाइल में महिलाओं की जरुरत’

आर्मी चीफ ने कहा कि इसके लिए हम पहले महिलाओं की भर्ती मिलिट्री पुलिस जवान के तौर पर करेंगे। इस कवायद के सफल होने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।

Jun 10, 2017 / 09:25 am

Nakul Devarshi

सेनाध्यक्ष बिपिन रावत ने कहा है कि सेना को रैंक और फाइल में महिलाओं की बेहद जरुरत है। आर्मी चीफ ने कहा कई बार जब भी सेना किसी ऑपरेशन के लिए जाती है तब उसे आवाम का सामना करना पड़ता है। कई बार महिलाएं हमारे जवानों के सामने आ जाती है। लिहाज़ा इस तरह की चुनौतियों का सामना करने के लिए सेना को रैंक और फाइल में महिलाओं की सख्त ज़रुरत महसूस हो रही है।
https://twitter.com/ANI_news/status/873381074759319552
https://twitter.com/ANI_news/status/873380833180041216
आर्मी चीफ ने बात शनिवार को देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री एकेडमी में पासिंग आउट परेड के बाद मीडिया से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इसके लिए हम पहले महिलाओं की भर्ती मिलिट्री पुलिस जवान के तौर पर करेंगे। इस कवायद के सफल होने के बाद आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
https://twitter.com/ANI_news/status/873359498190049280
जम्मू-कश्मीर के हालातों की तरफ इशारा करते हुए आर्मी चीफ ने कहा कि कश्मीर में युवाओं को सोशल मीडिया पर गलत जानकारियां देकर भड़काया और भटकाया जा रहा है।

आर्मी चीफ ने कहा, ‘ अगर हमारे पास मॉडर्न टेक्नोलॉजी हो और उसे सही तरह से इस्तेमाल किया जाए, आवाम को इतनी तकलीफ नहीं होगी, हम भी सक्षम होंगे।
https://twitter.com/ANI_news/status/873385515394846721

Home / 71 Years 71 Stories / आर्मी चीफ बिपिन रावत ने सेना में महिलाओं की कमी पर जताई चिंता, बोले- ‘रैंक और फाइल में महिलाओं की जरुरत’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो