scriptकेजरीवाल ने कहा- ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं | Arvind Kejriwal says Delhi MCD polls by ballot instead of EVM | Patrika News
71 Years 71 Stories

केजरीवाल ने कहा- ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों निगमों के अप्रेल में संभावित चुनावों में मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की है।

Mar 14, 2017 / 03:43 pm

Kamlesh Sharma

Arvind Kejriwal

Arvind Kejriwal

 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों निगमों के अप्रेल में संभावित चुनावों में मतदान इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के बजाय बैलट पेपर से कराने की मांग की है।

केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्य सचिव को इस संबंध में निर्देश दिए हैं कि वह इसके लिए राज्य चुनाव आयोग को पत्र लिखे और शाम तक सभी औपचारिकताएं पूरी करें। राज्य चुनाव आयोग तीनों निगमों के लिए मंगलवार शाम मतदान की तिथियों की घोषणा कर सकता है। 
गौरतलब है कि यूपी में करारी हार के बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर ईवीएम को ‘मैनेज’ करने का आरोप लगाया था। मायावती ने इसके लिए चुनाव आयोग को एक पत्र भी लिखा था जिसमें उन्होंने ईवीएम के साथ छेड़छाड़ किए जाने की बात कही और बैलेट पेपर की जरिए चुनाव कराने की अपील की थी। हालांकि चुनाव आयोग ने मायावती के आरोपों को खारिज कर दिया है। 
मायावती के बाद सपा नेता अखिलेश यादव ने भी सपा-कांग्रेस गठबंधन की हार के बाद मायावती को आरोपों का समर्थन किया है। अखिलेश ने कहा कि ये केंद्र सरकार और चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि वो निष्पक्ष चुनाव कराएं।

Home / 71 Years 71 Stories / केजरीवाल ने कहा- ईवीएम के जगह बैलेट पेपर से एमसीडी चुनाव कराएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो