scriptBank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्‍ट,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां? | Bank Holidays 2024 Bank Holiday In April 2024 Banks To Remain Closed For 14 Days In April Check Holiday List | Patrika News
राष्ट्रीय

Bank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्‍ट,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां?

List of Bank Holidays in April 2024: आरबीआई (RBI) कैलेंडर के मुताबिक, बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) में अलग-अलग राज्यों में होने वाले त्‍योहारों (April Bank Holidays Full List) के अलावा शनिवार (Saturday) और रविवार (Sunday) को होने वाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां (Weekly Holiday) भी शामिल हैं।

नई दिल्लीMar 29, 2024 / 02:12 pm

Anand Mani Tripathi

bank_holidays_2024_bank_holiday_in_april_2024_banks_to_remain_closed_for_14_days_in_april_check_holiday_list.png

Bank Holidays In April 2024: 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो जा रहा है। इस वित्तीय वर्ष के प्रथम सप्ताह में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अप्रैल की बैंकों में होने वाले छुट्टियों की सूची (Bank Holidays 2024) जारी कर दी है। इस सूची के मुताबिक अप्रैल में 14 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें अलग-अलग राज्यों में होने वाले कई त्‍योहारों की छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को होनेवाली बैंकों की साप्ताहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। हालांकि बैंको की छुट्टियों (Banks Closed in April) में आम आदमी को परेशानी नहीं आएगी। ऑनलाइन, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग और एटीएम सर्विस से राहत मिलेगी। चलिए आपको बताते हैं कि कब-कब बैंकों की छुट्टियां (List of Bank Holidays in April 2024) रहने वाली हैं…

 

 


अप्रैल 2024 में साप्ताहिक छुट्टियां:

07 अप्रैल 2024: रविवार: देश भर में बैंक बंद
13 अप्रैल 2024: दूसरा शनिवार: देश भर में बैंक बंद
14 अप्रैल 2024: रविवार: देश भर में बैंक बंद
21 अप्रैल 2024: रविवार: देश भर में बैंक बंद
27 अप्रैल 2024: चौथा शनिवार: देश भर में बैंक बंद
28 अप्रैल 2024: रविवार: देश भर में बैंक बंद

अप्रैल 2024 में इन दिनों बैंक रहेंगे बंद (Bank Holiday in April 2024)

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) कैलेंडर के मुताबिक, ईद और रामनवमी आदि त्योहार के कारण कई राज्यों में बैंक बंद रहने वाला है। अप्रैल में बैंकों की छुट्टियों (April Bank Holiday) के राज्यों में अलग अलग दिन भी रहेंगे। ये है सूची…

1 अप्रैल 2024: सालाना अकाउंट क्लोजिंग के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

5 अप्रैल 2024: जमात उल विदा के मौके पर तेलंगाना,जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

9 अप्रैल 2024: गुड़ी पड़वा / उगाड़ी फेस्टिवल / तेलगु न्यू ईयर और पहले नवरात्रि के अवसर पर बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, इंफाल, जम्मू, मुंबई, नागपुर, हैदराबाद, पणजी और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

10 अप्रैल 2024: रमजान-ईद के मौके पर कोच्चि और केरल में बैंक बंद रहेंगे।

11 अप्रैल 2024: ईद या ईद उल फितर के मौके पर चंडीगढ़, गंगटोक, कोच्चि को छोड़कर देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

15 अप्रैल 2024: बोहाग बिहू और हिमाचल दिवस के अवसर पर गुवाहाटी और शिमला में बैंक बंद रहेंगे।

17 अप्रैल 2024: रामनवमी के मौके पर चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, हैदराबाद, बेलापुर, अहमदाबाद, भोपाल, भुवनेश्वर, पटना, रांची,शिमला, मुंबई, जयपुर, कानपुर,लखनऊ और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे।

20 अप्रैल 2024: गरिया पूजा के दिन अगरतला में बैंक बंद रहेंगे।

Home / National News / Bank Holidays 2024: अप्रैल में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की लिस्‍ट,जानें कब-कब रहेंगी छुट्टियां?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो