scriptलोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में बड़ा उलटफेर, बीजेपी नेता ने थामा बीजेडी का दामन | before lok sabha election 2024 big upset in odisha bjp leader arvinda mohapatra joins bjd | Patrika News
राष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में बड़ा उलटफेर, बीजेपी नेता ने थामा बीजेडी का दामन

BJP Odisha Leader Joines BJD: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ओडिशा में बीजेपी (BJP) और बीजेडी (BJD) के बीच गठबंधन लगभग तय हो गया है। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बिजय महापात्रा के बेटे अरविंद महापात्रा ने बीजू जनता दल (बीजद) का दामन थाम लिया है।

Mar 07, 2024 / 08:39 pm

Paritosh Shahi

bjd_bjp_lok_sabha_elections_2024.jpg

BJP Odisha Leader Joines BJD: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार को ओडिशा राज्य के दौरे पर थे। इस दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला, लेकिन मुख्यमंत्री नवीन पटनायक पर खामोश रहे। इसके बाद से ही भाजपा और बीजेडी के बीच गठबंधन की अटकलें तेज हो गई हैं। अब खबर आ रही है कि ओडिशा के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता बिजय महापात्रा के बेटे अरविंद महापात्रा गुरुवार को यहां मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और अन्य वरिष्ठ बीजद नेताओं की मौजूदगी में राज्य में सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) में शामिल हो गए। सीएम पटनायक ने युवा नेता को आशीर्वाद देते हुए कहा, “अरविंद बाबू, हम बीजू जनता दल में आपका स्वागत करते हैं। केंद्रपाड़ा जिले के लिए कड़ी मेहनत करें।”

 

 



इस बीच, अरविंद महापात्रा ने बीजद के मंच के जरिए केंद्रपाड़ा और ओडिशा के लोगों की सेवा करने का मौका देने के लिए सीएम पटनायक को धन्यवाद दिया। महापात्रा ने कहा कि उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने और बीजद में शामिल होने से पहले पटकुरा के लोगों से चर्चा की और अपने पिता का आशीर्वाद लिया। महापात्रा ने कहा, “2019 से मैं पटकुरा निर्वाचन क्षेत्र में विभिन्न स्थानों का दौरा कर रहा हूं और मुझे एक ऐसे मंच की जरूरत महसूस हुई, जिसके जरिए मैं पटकुरा के बहुमुखी विकास के लिए काम कर सकूं।”

अरविंद महापात्रा के पिता बिजॉय महापात्रा, ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के करीबी सहयोगी थे। बिजॉय महापात्रा को 1990 और 1995 के बीच बीजू पटनायक के मंत्रिमंडल में सबसे शक्तिशाली मंत्री माना जाता था। वह केंद्रपाड़ा जिले के पटकुरा निर्वाचन क्षेत्र से चार बार विधायक हैं। हालांकि, उन्हें 2000 में पटकुरा निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए बीजद द्वारा टिकट देने से इनकार कर दिया गया था। उसी वर्ष उन्हें पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था। लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद बिजॉय महापात्रा कुछ खास हासिल नहीं कर सके और लंबे समय से पार्टी में हाशिए पर हैं।

Home / National News / लोकसभा चुनाव से पहले ओडिशा में बड़ा उलटफेर, बीजेपी नेता ने थामा बीजेडी का दामन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो