महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आरोप लगाया है कि पिछली महाविकास आघाडी (MVA) सरकार के असहयोग की वजह से उद्योग धंधे महाराष्ट्र में आने से कतरा रहे थे। इसी वजह से हाल ही में कुछ बड़े प्रोजेक्ट्स राज्य के बाहर चले गए, क्योकि उन्हें यह नहीं पता था कि एमवीए सरकार जाने वाली है।
पिछले साल जून महीने में शिंदे-फडणवीस सरकार बनने के बाद महाराष्ट्र से कई बड़ी परियोजनाओं के दूसरे राज्यों में चले जाने के बाद विपक्ष नई सरकार की खूब आलोचना कर रहा है। गौरतलब है कि इनमें वेदांता-फॉक्सकोन सेमीकंडक्टर परियोजना और टाटा-एयरबस सैन्य परिवहन विमान परियोजना शामिल है। दोनों ही कंपनियां अब गुजरात में अपनी इकाई स्थापित कर रही हैं।