राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections 2024 के मतदान से पहले बीजेपी ने 13 राज्यों के प्रभारी-सहप्रभारी बदले, देखें पूरी सूची

Lok Sabha Elections BJP Incharge: लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले बीजेपी ने 13 राज्यों के प्रभारी-सहप्रभारी बदल दिया है। देखें पूरी सूची..

Mar 27, 2024 / 10:17 pm

Anish Shekhar

Lok Sabha Elections BJP Incharge: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कई राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह-चुनाव प्रभारी नियुक्त किए हैं।

देखें प्रभारी और सह प्रभारियों की पूरी लिस्ट

रघुनाथ कुलकर्णी : सह प्रभारी : अंडमान और निकोबार
कैप्टन अभिमन्यु : प्रभारी : असम
विधायक नितिन नवीन : प्रभारी : छत्तीसगढ़
ओपी धनखड़ : प्रभारी : दिल्ली
डॉ. अलका गुर्जर : सह प्रभारी : दिल्ली
नलिन कुमार कटील : सह प्रभारी : केरल
सांसद दिनेश शर्मा : प्रभारी : महाराष्ट्र
निर्मल कुमार सुराना : सह प्रभारी : महाराष्ट्र
जयभान सिंह पवैया : सह प्रभारी : महाराष्ट्र
एम चुवा आओ : प्रभारी : मेघालय
सांसद अजीत गोपछड़े : प्रभारी : मणिपुर
एमएलसी देवेश कुमार : प्रभारी : मिरोजम
नलिन कोहली : प्रभारी : नागालैंड
विधायक अभय पाटिल : प्रभारी : तेलंगाना
अविनाश राय खन्ना : प्रभारी : त्रिपुरा
विधायक संजीव चौरसिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश
रमेश बिधूड़ी : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश
संजय भाटिया : सह प्रभारी : उत्तर प्रदेश

इस बीच असम के लिए बीजेपी नेता कैप्टन अभिमन्यु को असम का प्रभारी बनाया गया है.

वहीं शेष पूर्वोत्तर के लिए एम चुबा आओ को मेघालय का प्रभारी, अजीत गोपछड़े को मणिपुर का प्रभारी, देवेश कुमार को मिजोरम का प्रभारी, नलिन कोहली को नागालैंड का प्रभारी, अविनाश राय खन्ना को त्रिपुरा का प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से लागू होगी

संबंधित विषय:

Home / National News / Lok Sabha Elections 2024 के मतदान से पहले बीजेपी ने 13 राज्यों के प्रभारी-सहप्रभारी बदले, देखें पूरी सूची

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.