नई दिल्लीPublished: Jun 10, 2023 10:50:08 am
Paritosh Shahi
West Bengal Panchayat Election : मुर्शीदाबाद के खारग्राम में एक कांग्रेस कार्यकर्ता की हत्या हो गई थी। इस पर कांग्रेस ने टीएमसी पर खून की राजनीति करने का आरोप लगाया। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने मांग की है कि पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कराई जाए, ताकि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराए जा सकें।
West Bengal Panchayat Election : जिस तरह विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर शुरू हुआ था, ठीक उसी तरह पंचायत चुनाव को लेकर भी हिंसा तेज हो गई है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस को चिट्ठी लिखकर चुनाव के दौरान केंद्रीय बलों की तैनाती हो इसकी मांग की है। कल पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के खारग्राम इलाके में कांग्रेस के एल सक्रिय कार्यकर्ता की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसको लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। बता दें कि, पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। इसी हत्या को लेकर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा- पंचायत चुनाव होने वाला है, यहां दुसरे दलों के वोटरों में डर का माहौल बने इसीलिए यह हुआ है।