राष्ट्रीय

दिल्ली में लोगों को बड़ी राहत! प्रतिबंध खत्म, आज से चल सकेंगी BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां

Delhi Air Pollution : दिल्ली में सोमवार से बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध हटा लिया गया है। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के इस निर्णय का मतलब है कि सोमवार से दिल्ली की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहन बिना किसी प्रतिबंध के चल सकते हैं।

नई दिल्लीNov 14, 2022 / 10:03 am

Shaitan Prajapat

Delhi Air Pollution

Delhi Air Pollution : दिल्लीवासियों के लिए बड़ी राहत भरी खबर है। राजधानी में आज सुबह से BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां चल सकेंगी। केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण के कारण लगाई गई रोक को रविवार की रात में खत्म कर दिया। दिवाली बाद से दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच जाने के बाद दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाया था। दिल्ली सरकार ने रविवार को कहा कि सोमवार से बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल चार पहिया वाहनों पर प्रतिबंध हटा लिया जाएगा। परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार से दिल्ली की सड़कों पर सभी प्रकार के वाहन बिना किसी प्रतिबंध के चल सकते हैं।


दिल्ली में आज से बीएस-4 डीजल और बीएस-3 पेट्रोल गाड़ियां चल सकेंगी। लेकिन प्रदूषण के स्तर में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। हवा की गुणवत्ता रविवार को 303 की AQI रीडिंग के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया जा रहा है। दिल्ली का PM2. 5 बढ़कर 24% हो गया है। अगले दो दिनों तक हवा “बहुत खराब” रहने की उम्मीद है।


यह कदम राष्ट्रीय राजधानी में उन हजारों वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है, जो 5 नवंबर से 13 नवंबर के बीच लगाए गए प्रतिबंध के कारण सड़क पर अपने वाहन नहीं चला सके। दिल्ली सरकार के परिवहन विभाग ने हवा की गुणवत्ता को नियंत्रण में रखने के प्रयास किए थे।

 


दिल्ली परिवहन के एक अधिकारी ने कहा कि प्रतिबंध रविवार रात को समाप्त हो गया। प्रतिबंध को बढ़ाने का कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। हालांकि, उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा स्थिति की निगरानी की जा रही है, जिसकी समीक्षा की जाएगी यदि वायु गुणवत्ता सूचकांक फिर से बढ़ता है।

 

 


वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण 3 के तहत प्रदूषण रोधी उपायों के तहत रविवार तक बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था।

 

 


दिल्ली में प्रतिबंध के कारण लगभग तीन लाख डीजल और दो लाख पेट्रोल वाहन प्रभावित हुए थे। इससे राष्ट्रीय राजधानी में यात्रियों को असुविधा हुई और पड़ोसी शहरों से राजधानी की यात्रा करने वालों पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

 

Home / National News / दिल्ली में लोगों को बड़ी राहत! प्रतिबंध खत्म, आज से चल सकेंगी BS-4 डीजल और BS-3 पेट्रोल गाड़ियां

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.