scriptपंजाब: फिरोज़पुर में सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम किया | Border Security Force foils drug smuggling through drone in Ferozepur | Patrika News
राष्ट्रीय

पंजाब: फिरोज़पुर में सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम किया

पाकिस्तान कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी की साज़िश

नई दिल्लीApr 21, 2024 / 01:11 pm

anurag mishra

Border Security Force foils drug smuggling through drone in Ferozepur

Border Security Force foils drug smuggling through drone in Ferozepur

अनुराग मिश्रा। नई दिल्ली: पंजाब के फ़िरोज़पुर इलाक़े में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही थी।खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल BSF की टीम पहले से ही अलर्ट थी। ड्रोन के भारत की सीमा में आने की ख़बर मिलते ही सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने उसे गिरा दिया। ड्रोन की तलाशी पर उसमें मादक पदार्थों के पैकेट मिले। पूरे इलाक़े की घेराबंदी करके बॉर्डर सिक्योरिटी फ़ोर्स के जवान तलाशी कर रहे हैं।
ड्रोन के ज़रिए भेजे गए मादक पदार्थ को नीले रंग के पैकेट में छिपाकर रखा गया था। जब BSF की टुकड़ी ने इलाक़े की तलाशी ली तो ड्रोन के अंदर के हिस्से में इसे छिपाकर रखा गया था रखा गया था। फ़िरोज़पुर के जांगिड़ सिंह धानी गांवों में अन्य जगहों पर भी तलाशी ली जा रही है। पाकिस्तान की तरफ़ से आया ड्रोन चीन में बना है और ये डीजेआई मेट्रिक्स थ्री हंड्रेड आरटीके हैं।

Hindi News/ National News / पंजाब: फिरोज़पुर में सीमा सुरक्षा बल ने ड्रोन के ज़रिए मादक पदार्थों की तस्करी को नाकाम किया

ट्रेंडिंग वीडियो