scriptट्रैक्टर दुर्घटना में घायल आदिवासियों को लगाया मरहम | Tractor accident injures injured tribals | Patrika News
दमोह

ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल आदिवासियों को लगाया मरहम

चिकित्सा शिविर के साथ बांटे कपड़े

दमोहDec 23, 2017 / 12:20 pm

Rajesh Kumar Pandey

Tractor accident injures injured tribals

TractorTractor accident injures injured tribals accident injures injured tribals

दमोह. तहसील अजाक्स दमोह द्वारा दमोह से 12 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत सलैया अरोरा की बसाहट मसान डोल में विगत दिनों हुई ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल हुए सभी आदिवासियों के बीच पहुंच कर डॉ. मोहन सिंह आदर्श तहसील अध्यक्ष अजाक्स दमोह के नेतृत्व में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व दवाई वितरण की गई। जरूरतमंदों को निशुल्क शीतकालीन गर्म कपड़े वितरित किए गए।
जिसमें डॉ आदर्श द्वारा बताया की अजाक्स संघ मात्र शासकीय कर्मचारी ही नहीं बल्कि अनुसूचित जाति जनजाति के आमजनों की समस्याओं को लेकर निरंतर कार्य करता आया है। इसी तारतम्य में तहसील अजाक्स अपनों के बीच पहुंच कर यह मानवतावादी कार्य कर रहा है। इस अवसर पर डॉ. हीरालाल चौधरी द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सहयोग में जेकब वर्गिश, मिथिलेश, रीता चौधरी, ऊषा चौधरी, राघवेंद्र कुमारी, पार्वती सिंह, कलावती सिंह, प्रियता, रोहित, कमलेश चौधरी, डॉ. हरिसिंह सूर्यवंशी, संतोष अठया, तुला राम अहिरवार, प्रमोद अहिरवार, डॉ. सुभाष अहिरवार, पवन अहिरवार, रामगोपाल, एलपी सूर्यवंशी, प्रीतम अहिरवार के जन सहयोग से इस मानवतावादी कार्य को पूर्ण किया गया।
एनएसडी के कलाकारों की दो दिवसीय कार्यशाला आज से
मुखौटा, मेकअप सहित रंगमंच से जुड़ी बारीकियों का होगा प्रशिक्षण
दमोह. नगर की रंगमंच को समर्पित संस्था युवा नाट्य मंच के द्वारा शनिवार से रंगमंचीय विद्या के विभिन्न कार्यों से जुड़ी दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय फुटेरा वार्ड स्थित शिल्पी नाट्य गृह में आयोजित इस कार्यशाला में राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय से प्रशिक्षित व हैदराबाद यूनिवर्सिटी में ड्रामा ग्रेज्एशन से जुड़े विश्वनाथ पटैल मुखौटा मेकिंग, बैक स्टेज, मंच सज्जा व एक्टिंग की बारीकियों को सिखाएंगे। इस कार्यशाला में इच्छुक बच्चे, युवा व महिलाएं निशुल्क शामिल होकर रंगमंच से जुड़ी बारीकियों को सीख सकते है। संस्था के राजीव अयाची, अनिल खरे, संजय खरे ने सभी से उपस्थिति की अपील की है।
मुख्यमंत्री को लेकर आगमन
हटा. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक अमला तैयारियों मे जुटा। सूत्रों के मुताबिक नए साल की शुरुआत मे मुख्यमंत्री का आगमन तय माना जा रहा है। गुरुवार को दमोह कलेक्टर, एसपी व प्रशासनिक अमला ने विभिन्न स्थलों का जायजा लिया था। सेंट्रल स्कूल के सामने बीटीआई ग्राउंड पर हैलीपेड बनेगा। वहीं आमसभा आयोजित की जाएगी।

Home / Damoh / ट्रैक्टर दुर्घटना में घायल आदिवासियों को लगाया मरहम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो