नशे में धुत लड़कियों ने दिल्ली-अमृतसर हाईवे में खड़ी कार को मारी टक्कर, पुलिस की फाड़ी वर्दी, थाने में किया हंगामा
Administration demolishes 5 houses after police station set on fire in Assam
— ANI Digital (@ani_digital) May 22, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/5ijqkrgwW1#Assam #Assampolice #Demolition pic.twitter.com/B9vc1IBfAZ
सेंट्रल रेंज डीआईजी सत्यराज हजारिका ने बताया कि बटादराबा थाने में कल 21 मई को आग लगाने के मामले में हमने 20 लोगों को हिरासत में लिया है। इस मामले में जिन चार महिलाओं का नाम आ रहा है उन्हें भी हिरासत में लिया गया है। इसके साथ ही पीएस प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच जारी है।
Assam | We've detained 20 people in connection with setting fire to Batadraba police station yesterday, May 21. Four women whose names are coming in the case have also been detained. PS in-charge has been suspended. Further probe underway: Satyaraj Hazarika, DIG (Central Range) pic.twitter.com/Idy8mTkEWz
— ANI (@ANI) May 22, 2022
थाने में आग लगाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
डी जी पी ज्योति महंत ने कहा कि हम थाने में आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पुलिस थानों को जलाकर भारतीय न्याय प्रणाली से कोई नहीं बच सकता है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि एक संगठित हमले के तहत पुलिस स्टेशन में आग लगाई गई।