scriptमुम्बई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर बढ़ी सक्रियता, अधिकारी जापान दौरे पर | Bullet train project: Arvind Panagariya and other officials went to Japan | Patrika News
71 Years 71 Stories

मुम्बई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर बढ़ी सक्रियता, अधिकारी जापान दौरे पर

केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सक्रियता बढ़ गई है।

May 14, 2016 / 10:59 pm

Abhishek Pareek

केन्द्र सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट मुंबई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने के लिए सक्रियता बढ़ गई है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पानगडिय़ा के साथ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए.के. मित्तल और बोर्ड के अन्य आला अधिकारी जापान दौरे पर गए हैं। 

केन्द्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को लागू करने के लिए नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन बनाया है। इसकी चुकता पूंजी 200 करोड़ रुपए है। 

रेलवे मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पानगडिय़ा की अगुवाई में आर्थिक विभाग, औद्योगिक नीति व संवर्धन विभाग और विदेश विभाग के अलावा रेलवे बोर्ड के अधिकारी जापान के लिए रवाना हो गए। भारतीय दल बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट में मेक इन इंडिया अभियान के तहत जापानी कंपनियों की भागीदारी की संभावनाएं तलाशेगा।

Home / 71 Years 71 Stories / मुम्बई-अहमदाबाद के बीच बुलेट ट्रेन चलाने पर बढ़ी सक्रियता, अधिकारी जापान दौरे पर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो