I have lost count, how many times has it been? Must be a record.
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) May 17, 2022
बताते चले कि एयरसेल-मैक्सिस डील में सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से केस दर्ज किया गया था। ईडी की ओर से दाखिल केस में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और उनके पुत्र कार्ति चिदंबरम आरोपी बनाए गए थे। यह मामला तब का है जब चिदंबरम वित्त मंत्री थे। इनके ही मद्देनजर ये छापेमारी की गई है। इधर मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जांच एजेंसी ने कार्ति के खिलाफ एक नया मामला दर्ज किया है जो विदेशों से मिले पैसे से जुड़ा है। बताया जाता है यह पैसा वर्ष 2010-14 के दौरान हासिल किया गया था।
यह भी पढ़ेंः
सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्ति चिंदबरम के नौ ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। इस छापेमारी से अभी तक क्या मिला है इसकी कोई जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है। दूसरी ओर कार्ति ने ट्वीट करते हुए लिखा कि कितनी बार छापेमारी हुई यह मैं भूल चुका हूं। इसे अब रिकॉर्ड करना होगा।