scriptमनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, केजरीवाल बोले – हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं मोदी | cbi starts investigation against vice cm of delhi on irregularities in talk to ak programme | Patrika News
71 Years 71 Stories

मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, केजरीवाल बोले – हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं मोदी

आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा के चुनावों में अपनी जीत के दावे कर रही है। अब ऐसे में पार्टी पर आरोप लगने के बाद कहीं ना कहीं इसका असर चुनावों पर भी पड़ सकता है।

Jan 19, 2017 / 08:01 am

पुनीत कुमार

ak

ak

दिल्ली सरकार द्वारा जनता के पैसों का गलत उपयोग के मामले में सीबीआई ने एक रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस रिपोर्ट में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का नाम होने से एक बार फिर दिल्ली की सियासत का पारा चढ़ गया है। मनीष सिसोदिया पर सीएम केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों से खिलाफ और अनियमितताओं का बड़ा आरोप लगा है। 
दिल्ली सरकार की सतर्कता विभाग के आरोप में उन पर सीएम के सोशल कैंपेन के लिए 1.58 करोड़ रुपये फेसबुक, यू-ट्यूब व गूगल पर विज्ञापन देने का आरोप लगा है। तो वहीं सीबीआई के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने अपने प्रधान सचिव की बात को टाल कर विज्ञापन पर इतने रुपए खर्च किए हैं। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में मनीष सिसोदिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। जिसके बाद उनके शामिल होने की जांच की जाएगी।
वहीं इस मामले पर मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि स्वागत है मोदी जी आइए मैदान में कल सुबह आपकी सीबीआई का अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार करूंगा।

https://twitter.com/msisodia/status/821754065331724288
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी पंजाब और गोवा के चुनावों में अपनी जीत के दावे कर रही है। अब ऐसे में पार्टी पर आरोप लगने के बाद कहीं ना कहीं इसका असर चुनावों पर भी पड़ सकता है। इस मामले में सीएम केजरी ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा लगता है कि पीएम मोदी पगला गए है। पीएम का बस एक ही काम रह गया है, वह हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं। 
इन सबके बावजूद फिलहाल दिल्ली सरकार ने अभी तक लगे आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। जहां अपने कुछ महीनों के जांच के बाद एसीबी ने मामले को सीबीआई के हवाले कर दिया है। 

Home / 71 Years 71 Stories / मनीष सिसोदिया के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की रिपोर्ट, केजरीवाल बोले – हाथ धोकर पीछे पड़ गए हैं मोदी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो