केंद्रीय गृह सचिव ने कहा:
केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी सावधानियों का पालन किया जाना चाहिए। गृह मंत्रालय ने कहा है कि "कोरोना की रोकथाम और सावधानी के लिए दिशानिर्देशों को 28 फरवरी, 2022 तक बढ़ाया गया है। राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को सभी सावधानियों का पालन करना चाहिए। कोरोना महामारी से उबरने के लिए गृह और स्वास्थ्य मंत्रालय की गाइडलाइन का कड़ाई से पालन किए जाने की जरूरत है।"
देश में कोरोना का हाल:
देश में कोरोना के हाल की बात करें तो कई दिनों से हर रोज दो लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घटों में कोरोना के 2,86,384 नए मामले सामने आए हैं जबकि 573 लोगों की मौत हो गई है। जिसके बाद देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2202472 है।
दिल्ली में हटा वीकेंड कर्फ्यू, बाजारों से ऑड-ईवन भी हुआ खत्म, जानिए और किन प्रतिबंधों में दी गई छूट
बढ़ते COVID मामलों के मद्देनजर, केंद्रीय गृह सचिव ने सभी राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर संबंधित अधिकारियों को बीमारी के प्रभावी प्रबंधन के लिए आवश्यक निर्देश जारी करने के लिए कहा है। pic.twitter.com/QNmzyYaQ75
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2022
दिल्ली में कोरोना पाबंदियों में ढील:
दिल्ली में कोरोना के मामलों में कमी को देखते हुए आज दिल्ली सरकार और DDMA के बीच हुई बैठक में कोरोना पाबंदियों में ढील देने का फैसला लिया गया। जिसके तहत दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू को खत्म करने का निर्णय लिया गया, साथ ही बाजारों में ऑड-ईवन को खत्म करने का फैसला किया गया। अब दिल्ली के बाजारों में सभी दुकानें पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगी।