नई दिल्लीPublished: Jun 06, 2023 02:28:54 pm
Paritosh Shahi
India-China Border : चीन से सटे सीमावर्ती इलाकों से भारत के लिए अच्छी खबर नहीं आई है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चला है कि अक्साई चिन में चीन ने सड़क, आधुनिक वाटरप्रूफ कैंप, पार्किंग एरिया, सोलर पैनल, हैलीपोर्ट का निर्माण करवाया है।
India-China Border : भारत द्वारा लाख मना करने के बाद भी चीन विवादित अक्साई चिन इलाके में लगातार बुनियादी ढांचे का विकास कर रहा है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि चीन ने अक्साई चिन में कई सड़कों, चौकियों का निर्माण कर लिया है। साथ ही चीन के सैनिकों के लिए आधुनिक कैंप, हैलीपोर्ट बनाए जा रहे हैं। एक तरह से चीन विकास के पथ पर अग्रसर भारत को उकसा रहा है। ब्रिटेन बेस्ड थिंक टैंक चेटहेम हाउस ने अक्तूबर 2022 से छह महीने की सैटेलाइट तस्वीरों का विश्लेषण करके यह रिपोर्ट तैयार की है। जिसके माध्यम से यह पता चला है कि विवादित अक्साई चिन के इलाके में चीन की People Liberation Army लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर रही है।