भारतीय सेना ने बेहद कम तापमान वाले उच्च ऊंचाई वाले क्षेत्रों में टी-90, टी-72, बीएमपी और के-9वज्र स्व-चालित हॉवित्जर की तैनाती की है। यहीं तापमान 40 डिग्री से भी नीचे चला जाता है। ऐसे में सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने हाल ही में बख्तरबंद लड़ाकू वाहनों के लिए मध्यम रखरखाव (रीसेट) सुविधा का निरीक्षण किया और इसकी विशिष्ट रखरखाव विशेषताओं का अवलोकन किया।
चीन भारत के साथ लंबे समय से सीमा विवाद चल रहा है। गलवान विवाद के बाद यह तनाव और भी बढ़ गया है। चीनियों ने भारतीय सीमा के कुछ क्षेत्रों पर अपनी सेना की तैनाती की है। यह विवाद का मुख्य कारण हैं। इस समय यहां पर एक स्टैंड आफ बना हुआ है। चीन और भारत के बीच लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) की भी सही से मैपिंग नहीं है। चीन इसे मानता भी नहीं है। ऐसे में तनाव की स्थिति हमेशा बनी रहती है।