scriptतमिलनाडु के पूर्व डीजीपी की तलाश में सीआईडी, यौन उत्पीड़न में गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए लापता | CID Searching For Ex DGP of Tamil Nadu Missing to Avoid Arrest in Sexual Harassment Case | Patrika News
राष्ट्रीय

तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी की तलाश में सीआईडी, यौन उत्पीड़न में गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए लापता

Tamilnadu Police : तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा-सीआईडी ने राज्‍य के लापता पूर्व डीजीपी राजेश दास का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है।

Mar 10, 2024 / 08:11 am

Anand Mani Tripathi

cid_searching_for_former_dgp_of_tamil_nadu_he_went_missing_to_avoid_arrest_in_sexual_harassment_case.png

 

Tamil nadu Ex DGP : तमिलनाडु पुलिस की अपराध शाखा-सीआईडी ने राज्‍य के लापता पूर्व डीजीपी राजेश दास का पता लगाने के लिए विशेष टीम का गठन किया है। दास को विल्लुपुरम जिला न्यायालय ने एक महिला पुलिस अधिकारी के यौन उत्पीड़न से संबंधित मामले में दोषी ठहराया था और तीन साल की सजा सुनाई थी। जिला न्यायालय ने पुलिस को एक विशेष टीम गठित कर राजेश दास को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया था। पूर्व डीजीपी पिछले एक महीने से गिरफ्तारी से बच रहे हैं और पहले दिए गए पते पर वह उपलब्‍ध नहीं हो रहे हैं।

16 जून, 2023 को उन्हें पुलिस अधीक्षक रैंक की एक महिला पुलिस अधिकारी के उत्पीड़न से संबंधित मामले में विल्लुपुरम के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट ने तीन साल की सजा सुनाई थी। दास ने विल्लुपुरम जिला न्यायालय और उसके बाद मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया था और कहा था कि उन्हें निष्पक्ष सुनवाई की उम्‍मीद नहीं है। मद्रास उच्च न्यायालय ने इस साल 9 जनवरी को उनकी अपील खारिज कर दी। इसके बाद उन्‍होंने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया लेकिन उसने भी दास द्वारा दायर विशेष अनुमति याचिका खारिज कर दी।

Home / National News / तमिलनाडु के पूर्व डीजीपी की तलाश में सीआईडी, यौन उत्पीड़न में गिरफ्तारी से बचने के लिए हुए लापता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो