scriptक्या भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर, लगातार चौथे दिन नए मामलों में दर्ज की गई कमी | corona cases in india in last 24 hours today | Patrika News
नई दिल्ली

क्या भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर, लगातार चौथे दिन नए मामलों में दर्ज की गई कमी

भारत को अब कोरोना (corona in india) से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 4 दिनों से लगातर देश में कोरोना के नए मामलों (covid new case) में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के 27,254 नए मामले सामने आए।

नई दिल्लीSep 13, 2021 / 10:59 am

Nitin Singh

corona cases in india in last 24 hours today

corona cases in india in last 24 hours today

नई दिल्ली। करीब डेढ़ साल से कोरोना (COVID-19) के कहर से जूझ रहे भारत को अब कोरोना (corona in india) से कुछ राहत मिलती नजर आ रही है। आंकड़ों के मुताबिक पिछले 4 दिनों से लगातर देश में कोरोना के नए मामलों (covid new case) में कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना (covid-19) के 27,254 नए मामले सामने आए। इस दौरान 219 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई जबकि 37,687 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानि बीते दिन कोरोना के 10,652 एक्टिव केस (corna active case) कम हो गए।
4 दिन से कम हो रहे कोरोना मामला

बता दें कि इससे एक दिन पहले देश में 28,591 नए केस आए थे। वहीं शनिवार को 33,376 नए मामले और शुक्रवार को 34,973 मामले दर्ज किए गए थे। वहीं आज सामने आए नए मामलों के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या कुल 3 करोड़ 32 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो गई है। इनमें से 4 लाख 42 हजार 874 लोगों (corona death) की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि इस महामारी से अब तक 3 करोड़ 24 लाख 47 हजार लोग पूरी तरह स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 74 हजार 269 हो गई है।
केरल में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2 लाख के पार

देश में कोरोना के मामलों में कमी होने के बावजूद केरल (covid in kerala) और महाराष्ट्र (corona in maharashtra) जैसे राज्यों से सामने आने वाले मामले लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक भारत में हर रोज सामने आने वाले मामलों का बड़ा हिस्सा केरल के मरीजों का होता है। पिछले 24 घंटे में केरल में कोविड-19 के 20,240 नए मामले आए, वहीं संक्रमण से 67 अन्य मरीजों की मौत हो गई। वहीं केरल में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 2,22,255 है, जो देश के एक्टिव (covid-19) मामलों का बड़ा हिस्सा है।
यह भी पढ़ें

भारत में बीते तीन दिन से कम हो रहे कोरोना मामले, 24 घंटे में सामने आए करीब 29 हजार नए केस

इसके साथ ही देश में कोरोना टीकाकरण अभियान (covid vaccination) पर खासा जोर दिया जा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में 12 सितंबर तक 74 करोड़ 38 लाख 37 हजार कोरोना वैक्सीन (covid-19 vaccine) के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं बीते दिन 53.38 लाख टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक 54.30 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.51 फीसदी है।

Home / New Delhi / क्या भारत में कम हो रहा कोरोना का कहर, लगातार चौथे दिन नए मामलों में दर्ज की गई कमी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो