scriptभारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 6 दिन बाद 30 हजार से अधिक नए मामले | corona cases in india in last 24 hours today | Patrika News
नई दिल्ली

भारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 6 दिन बाद 30 हजार से अधिक नए मामले

करीब 5 से 6 दिनों तक नए मामलों में गिरावट के बाद कोरोना के नए केस (covid-19 new case) फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए और 431 अन्य मरीजों की मौत हो गई।

नई दिल्लीSep 16, 2021 / 10:47 am

Nitin Singh

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना

नई दिल्ली। भारत में कोरोना मामलों (covid-19) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। करीब 5 से 6 दिनों तक नए मामलों में गिरावट के बाद कोरोना के नए केस (covid-19 new case) फिर से बढ़ने लगे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते दिन कोरोना के 30,570 नए मामले सामने आए और 431 अन्य मरीजों की मौत हो गई। इस दौरान 38,303 लोग कोरोना महामारी (corona) से ठीक भी हुए हैं और इसके साथ ही देश में कोरोना के एक्टिव मामलो (covid-19 active case) में 8,164 की कमीं दर्ज की गई है।
कोरोना के एक्टिव मामले करीब साढ़े 3 लाख

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों (covid-19 positive) की संख्या 3 करोड़ 33 लाख 47 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 43 हजार 928 लोगों की मौत हो चुकी है। गनीमत यह है कि अब तक 3 करोड़ 25 लाख 60 हजार लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। अगर देश में कोरोना (corona in india) के सक्रिय मामलों की बात करें तो देश में कुल 3 लाख 42 हजार 923 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।
केरल में 17 हजार से अधिक नए मामले

बढ़ते कोरोना मामलों (covid-19) और तीसरी लहर की आशंका (third wave of covid-19) के बीच केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में कोरोना विशेषज्ञों समेत लोगों की परेशानी बढ़ा रहा है। जानकारी के मुताबिक बीते दिन केरल में 17,681 नए मामले सामने आए और 208 अन्य मरीजों की मौत हो गई। बता दें कि यह देशभर में सामने आए कोरोना मामलों का बड़ा हिस्सा है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 18 फीसदी से ज्यादा है। वहीं अब तक 44 लाख 24 हजार 46 लोग संक्रमित हो चुके हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में 80 दिन से कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा 50 हजार से कम

इसके साथ ही भारत सरकार कोरोना महामारी (corona) को हराने के लिए टीकाकरण (corona vaccination) पर खास जोर दे रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 15 सितंबर तक देशभर में 76 करोड़ 57 लाख 17 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 64.51 लाख टीके लगाए गए। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) का कहना है कि अब तक करीब 55 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं, बीते दिन करीब 15 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

Home / New Delhi / भारत में फिर बढ़ा कोरोना का कहर, 6 दिन बाद 30 हजार से अधिक नए मामले

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो