scriptभारत में लगातार कम हो रहे कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 30 हजार नए मामले, 290 मरीजों की मौत | corona cases in india in last 24 hours today | Patrika News
नई दिल्ली

भारत में लगातार कम हो रहे कोरोना के एक्टिव केस, 24 घंटे में 30 हजार नए मामले, 290 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (Covid-19) के सक्रिय मामलों में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं करीब दो महीनों से कोरोना (corona) के नए मामलों भी 20 से 30 हजार के बीच में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 29616 नए कोरोना केस आए और 290 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

नई दिल्लीSep 25, 2021 / 11:17 am

Nitin Singh

भारत में कोरोना

भारत में कोरोना

नई दिल्ली। भारत में कोरोना का कहर लगातार कम हो रहा है। देश में कोरोना (Covid-19) के सक्रिय मामलों में रोज गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं करीब दो महीनों से कोरोना (corona) के नए मामलों भी 20 से 30 हजार के बीच में आ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते दिन देश में कोरोना के 29616 नए कोरोना केस आए और 290 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। इस दौरान 28046 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं, जिसके साथ ही 4,496 एक्टिव केस कम हो गए। फिलहाल देश में कोरोना संक्रमितों (corona) की संख्या कुल 3 लाख 1 हजार है, जिनका इलाज चल रहा है।
इन राज्यों में खुल रहे स्कूल

इन नए मामलों के साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों (covid-19 positive) की संख्या कुल 3 करोड़ 36 लाख 24 हजार हो गई है। इनमें से 4 लाख 46 हजार 658 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 28 लाख 76 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। कोरोना महामारी के असर को कम होता देख राज्य कोरोना नियमों में और छूट दे रहे हैं। बिहार में नंवबर में प्राइमरी स्कूल खुल रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र में भी 4 अक्टूबर से स्कूल खोलने का फैसला लिया गया है।
केरल में डरा रहा कोरोना

भारत के ज्यादातर राज्यों में कोरोना से राहत है जबकि केरल (corona in kerala) के मामले अभी भी परेशान करने वाले हैं। बीते दिन केरल में कोविड-19 के 17,983 नए मामले सामने आए और 127 लोगों की मौत हो गई। इससे राज्य में संक्रमितों की संख्या 45,97,293 हो गई और मृतकों की संख्या 24,318 हो गई। जानकारी के मुताबिक राज्य में 18 वर्ष से अधिक आयु के 91.3 प्रतिशत लोगों ने कोविड टीके की पहली खुराक ली है और इसी आयु वर्ग के 39 प्रतिशत लोगों ने टीके की दोनों खुराक ली हैं।
यह भी पढ़ें

भारत में कोरोना से राहत, एक्टिव मामले घटकर हुए 3 लाख

वहीं अगर देश में कोरोना टीकाकरण के आंकड़ों की बात करें तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 23 सितंबर तक देशभर में 84 करोड़ 89 लाख 29 हजार 160 कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, अबतक करीब 56.16 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 फीसदी है जबकि रिकवरी रेट 97.78 फीसदी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो