राष्ट्रीय

कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 2.82 लाख से ज्यादा केस, 441 ने तोड़ा दम

देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। एक दिन पहले नए मामलों में गिरावट के बाद बीते 24 घंटे में बड़ा उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में देश में 18 फीसदी से ज्यादा कोविड के नए केस दर्ज किए गए हैं।

Jan 19, 2022 / 11:31 am

धीरज शर्मा

Corona In India Report 282970 New Cases and 441 Death last 24 hours

देश में लगातार चार दिनों की राहत के बाद बुधवार को कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल देखने को मिला। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में 2 लाख 82 हजार 970 नए मामले सामने आए हैं जो कि मंगलवार की तुलना में 45 हजार ज्यादा हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 441 लोगों ने कोरोना जैसी घातक महामारी के चलते अपनी जान गंवाई है। सबसे अधिक चिंता करने वाली बात यह है कि देश में अब भी 18 लाख से अधिक लोग कोरोना से संक्रमित हैं। हालांकि जानकार लगातार ये कह रहे हैं डेल्टा के मुकाबले ओमिक्रॉन से खतरा कम है, लेकिन इसकी रफ्तार जरूर चिंता बढ़ा दी है।
कोरोना वायरस लगातार देश में अपने पैर पसार रहा है। बीते 24 घंटे में देश में 2.82 लाख से ज्यादा मामले सामने आने के बाद सरकार की चिंता फिर बढ़ गई है। मंगलवार की तुलना में 18.9 फीसदी ज्यादा केस सामने आए हैं। नए मरीजों के सामने आने के बाद देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 लाख 31 हजार हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामलों में 94 हजार 372 की बढ़ोतरी हुई है।

यह भी पढ़ें – Delhi में कोरोना से बड़ी राहत, सिर्फ चार दिन में आधे से भी कम हुए केस

https://twitter.com/ANI/status/1483648052682702853?ref_src=twsrc%5Etfw
हालांकि इस दौरान 1 लाख 88 हजार 157 लोग लोग स्वस्थ भी हुए हैं। देश में दैनिक पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 15.13 फीसदी हो गई है। देश में लोगों के स्वस्थ होने की दर 95 फीसदी से ज्यादा है जो बड़ी राहत है। वहीं राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत अब तक 159 करोड़ टीके दिए जा चुके हैं।
अब तक कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा हुए संक्रमित

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 441 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही कोरोन संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4 लाख 87 हजार 202 हो गई। बता दें कि देश में अब तक कोरोना के कुल 3.79 करोड़ से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3.55 करोड़ से ज्यादा कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं।
सबसे आगे कर्नाटक

करोना के नए मामलों की बात करें तो बीते 24 घंटों में सबसे अधिक मामले दर्ज करने वाले शीर्ष पांच राज्यों में कर्नाटक सबसे ऊपर है। यहां कोरोना के 41,457 केस सामने आए हैं। वहीं इसके बाद महाराष्ट्र में 39,207, केरल में 28,481, तमिलनाडु में 23,888 और गुजरात में 17,119 केस सामने आए हैं।
यह भी पढ़ें – Corona Vaccination: 12 से 14 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेंगे टीके

53 फीसदी मामले सिर्फ पांच राज्यों से


बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल मामलों का 53.07 फीसदी हिस्सा अकेले पांच राज्यों से सामने आया है। इनमें अकेले कर्नाटक 14.65 प्रतिशत नए मामले शामिल हैं।

Home / National News / कोरोना के नए मामलों में भारी उछाल, 24 घंटे में 2.82 लाख से ज्यादा केस, 441 ने तोड़ा दम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.