scriptDelhi में कोरोना से बड़ी राहत, सिर्फ चार दिन में आधे से भी कम हुए केस | Delhi Reports 12,527 New Covid Cases and 24 Deaths In Last 24 Hours | Patrika News

Delhi में कोरोना से बड़ी राहत, सिर्फ चार दिन में आधे से भी कम हुए केस

locationनई दिल्लीPublished: Jan 18, 2022 07:33:03 am

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के नए मामलों को लेकर बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आई है। यहां कोविड-19 के मामलों में खासी गिरावट दर्ज की गई है। महज चार दिन में ही राजधानी में कोरोना के नए मामले आधे से भी कम हो गए हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना का पीक गुजर चुका।

Delhi Reports 12,527 New Covid Cases and 24 Deaths Last 24 Hours
दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामलों को राहत देने वाली खबर सामने आई है। यहां पिछले 24 घंटों में 12,527 नए कोविड केस रिपोर्ट किए गए हैं। साथ ही एक दिन के अंदर 24 लोगों ने कोरोना वायरस जैसी घातक बीमारी के चलते अपनी जान गंवाई है। हालांकि इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 27.99 फीसदी दर्ज किया गया है। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 83,982 हो गई है। कोरोना के ये ताजा आंकड़े निश्चित रूप से राहत देने वाले हैं। दरअसल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने सोमवार को उम्मीद जताई थी कि राजधानी में अब कोरोना के केस गिरना शुरू हो जाएंगे।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार में खासा ब्रेक देखने को मिला है। सिर्फ चार दिन के अंदर राजधानी में कोरोना के मामलों में 50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। सोमवार को जहां दिल्ली में 12,527 नए केस सामने आए हैं। वहीं इससे पहले, 16 जनवरी यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे।

यह भी पढ़ें – दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कम हुए कोरोना केस, जानिए कितने मरीजों ने गंवाई जान

https://twitter.com/ANI/status/1483054370279559169?ref_src=twsrc%5Etfw
जबकि 15 जनवरी को 20,718, केस सामने आए थे। इसी तरह 14 जनवरी को 24,282 और 13 जनवरी को नए मामलों का आंकड़ा 28 हजार 867 था। ऐसे में चार दिन के अंदर तेजी से राजधानी में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।
दिल्ली में गुजर चुका कोरोना का पीक

कोविड के गिरते मामलों के बीच ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना का पीक गुजर चुका। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि राजधानी में कोरोना का पीक जा चुका है, अब लगातार मामलों में कमी देखने को मिलेगी।

उन्होंने ये बात मुंबई के मामलों को देखने को बाद कही थी। हालांकि कुछ लोगों दिल्ली और मुंबई में टेस्टिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा है कि अगले महीने यानी फरवरी में तीसरी लहर पीक पर होगी। समिति ने यह भी कहा है कि हालांकि तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी।
यह भी पढ़ें – वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान, 12 से 14 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेंगे टीके

अब तक 80 फीसदी लोगों को लगी दूसरी डोज


दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है और 100 फीसदी योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो