दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कम हुए कोरोना केस, जानिए कितने मरीजों ने गंवाई जान
जबकि 15 जनवरी को 20,718, केस सामने आए थे। इसी तरह 14 जनवरी को 24,282 और 13 जनवरी को नए मामलों का आंकड़ा 28 हजार 867 था। ऐसे में चार दिन के अंदर तेजी से राजधानी में कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।COVID19 | Delhi reports 12,527 new cases & 24 deaths in last 24 hours; Active cases declines to 83,982. Positivity rate at 27.99% pic.twitter.com/X9qbxEKoOP
— ANI (@ANI) January 17, 2022
कोविड के गिरते मामलों के बीच ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली में कोरोना का पीक गुजर चुका। वहीं स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी कहा है कि राजधानी में कोरोना का पीक जा चुका है, अब लगातार मामलों में कमी देखने को मिलेगी।
उन्होंने ये बात मुंबई के मामलों को देखने को बाद कही थी। हालांकि कुछ लोगों दिल्ली और मुंबई में टेस्टिंग को लेकर भी सवाल उठाए हैं। वहीं दूसरी ओर नेशनल कोविड-19 सुपरमॉडल कमेटी ने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर कहा है कि अगले महीने यानी फरवरी में तीसरी लहर पीक पर होगी। समिति ने यह भी कहा है कि हालांकि तीसरी लहर दूसरी लहर जितनी खतरनाक नहीं होगी।
वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा ऐलान, 12 से 14 साल तक के बच्चों को मार्च से लगेंगे टीके
अब तक 80 फीसदी लोगों को लगी दूसरी डोज
दिल्ली में अब तक कुल 2,85,00,000 डोज दी जा चुकी है और 100 फीसदी योग्य आबादी के लोगों को पहली डोज दी जा चुकी है, 80 फीसदी लोगों को दूसरी डोज दी गई।