scriptCoronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 15,097 केस, 15 फीसदी के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट | Coronavirus In Delhi 15097 New Cases and six death report Last 24 Hours | Patrika News

Coronavirus In Delhi: दिल्ली में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 15,097 केस, 15 फीसदी के पार हुआ पॉजिटिविटी रेट

locationनई दिल्लीPublished: Jan 06, 2022 06:52:59 pm

Coronavirus In Delhi कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच राजधानी दिल्ली में कोविड के 15 हजार से ज्यादा नए केस सामने आए है। मई 2021 के बाद ये अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। वहीं बीते दिन में राजधानी में 10665 केस सामने आने से हड़कंप मच गया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने पहले आशंका जताई थी कि गुरुवार के दिल्ली में 14 हजार से ज्यादा केस सामने आ सकते हैं।

Coronavirus In Delhi 15097 New Cases and six death report Last 24 Hours
नई दिल्ली। देशभर में कोरोना वायरस तेजी से बढ़ रहा है। ओमिक्रॉन वैरिएंट ( Omicron Variant ) भी चिंता बढ़ा रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली ( Coronavirus In Delhi ) से बड़ी खबर सामने आई है। राजधानी में बीते 24 घंटे में कोरोना का विस्फोट हुआ है। यहां कोविड के 15,097 नए मामले सामने आए हैं। यही नहीं पिछले एक दिन में 6 लोगों ने इस घातक वायरस के चलते अपनी जान गंवाई है। दिल्ली में मौजूदा समय में 31,498 एक्टिव केस हैं। वहीं पॉजिटिविटी रेट 15.34 पहुंच गया है। दरअसल इसको लेकर सुबह ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( Satyendra Jain ) ने आशंका जताई थी कि गुरुवार को कोरोना के 14 हजार से ज्यादा केस आने की संभावना है।
राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना के आंकड़े डरा रहे हैं। लगातार दूसरे दिन 10 हजार से ज्यादा केस दिल्ली में सामने आए हैं। दिल्ली में आई कोरोना की पांचवीं लहर के बीच गुरुवार को 15097 केस सामने आने से हड़कंप मच गया है। इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 31498 हो गई है। वहीं 14937 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
कोरोना की सकारात्मकता दर भी 15 फीसदी को पार कर चुकी है। वहीं 6 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है।


यह भी पढ़ेँः Delhi Corona Case: राजधानी में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 10665 केस, 8 लोगों ने गंवाई जान
https://twitter.com/ANI/status/1479070125177245700?ref_src=twsrc%5Etfw
दिल्ली में कोरोना के आंकड़े

– पिछले 24 घंटों में 98434 लोगों की कोरोना टेस्टिंग हुई
– इसमें से 15097 मरीज संक्रमित पाए गए।
– दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर हुई 15.34 फीसदी हो गई है।
– दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5168 हो गई है।
– अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1091 है,
– इसमें से 87 मरीज कोरोना सस्पेक्ट हैं, जबकि 1004 कोरोना के कंफर्म मरीज हैं।
– बिना या हल्के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 769 हैं, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज
वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।
यह भी पढ़ेँः कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच होम आइसोलेशन को लेकर केंद्र सरकार ने जारी की नई गाइडलाइन, जानिए नए नियम

दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 14 लाख 89 हजार 463 तक पहुंच गए हैं। इनमें से 14 लाख 32 हजार 838 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 25,127 मरीजों की मौत हुई है। अभी 769 मरीजों का उपचार कोरोना के सामान्य वार्ड में चल रहा है लेकिन 2114 मरीजों को ऑक्सीजन थैरेपी दी जा रही है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो