यह भी पढ़ेँः Delhi Corona Case: राजधानी में कोरोना का विस्फोट, बीते 24 घंटे में सामने आए 10665 केस, 8 लोगों ने गंवाई जान
दिल्ली में कोरोना के आंकड़ेCOVID19 | Delhi reports 15,097 fresh cases, 6 deaths in the last 24 hours; Active cases rise to 31,498. Positivity rate reaches 15.34% pic.twitter.com/EdV5zYW2iG
— ANI (@ANI) January 6, 2022
- इसमें से 15097 मरीज संक्रमित पाए गए।
- दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर बढ़कर हुई 15.34 फीसदी हो गई है।
- दिल्ली में कंटेनमेंट जोन की संख्या 5168 हो गई है।
- अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 1091 है,
- इसमें से 87 मरीज कोरोना सस्पेक्ट हैं, जबकि 1004 कोरोना के कंफर्म मरीज हैं।
- बिना या हल्के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 769 हैं, वहीं 211 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 24 मरीज
वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं।