scriptCoronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौत, जानिए किन राज्यों में बढ़ रहे मरीज | Coronavirus In India More then 500 death due to covid 19 in Country last 24 Hours | Patrika News
राष्ट्रीय

Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौत, जानिए किन राज्यों में बढ़ रहे मरीज

Coronavirus देश में 110 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लेने के बाद भी देश में कोरोना ने टेंशन बढ़ा रखा है। भले ही कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी डराने वाला है। कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।

Nov 12, 2021 / 02:24 pm

धीरज शर्मा

Coronavirus In India
नई दिल्ली। देश भले ही कोरोना वायरस ( Coronavirus ) की तीसरी लहर ने दस्तक ना दी हो, लेकिन इसका खतरा लगातार मंडरा रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोविड-19 से 500 से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। ये ताजा आंकड़ा ना सिर्फ स्वास्थ्य विभाग बल्कि सरकार के लिए भी चिंता बढ़ाने वाला है।
110 करोड़ वैक्सीनेशन का आंकड़ा पार कर लेने के बाद भी देश में कोरोना ने टेंशन बढ़ा रखा है। भले ही कोरोना के दैनिक मामलों में कमी देखने को मिल रही है, लेकिन मौत का आंकड़ा अब भी डराने वाला है। कुछ राज्यों में हालात चिंताजनक बने हुए हैं।
यह भी पढ़ेंः कोरोना से जंग में Covaxin का दिखा दम, लैंसेट की स्टडी में हुआ खुलासा 77.8 फीसदी प्रभावी

https://twitter.com/ANI/status/1459007814458740743?ref_src=twsrc%5Etfw
पिछले 24 घंटों में सामने आए आंकड़े डराने वाले हैं। एक दिन में कोरोना से देश में 501 मरीजों की महामारी की वजह से जान चली गई।

गुजरात में तेजी से कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 12,516 मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3,44,14,186 हो गई।
इसके अलावा, एक्टिव केस कम होकर 1,37,416 पर आ गई है, जोकि 267 दिनों में सबसे कम हैं।
सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में 501 लोगों की जान चली गई। मृतकों की कुल संख्या अब तक 4,62,690 हो चुकी है।
गुजरात में कोरोना का मामले एक बार फिर बढ़ोतरी देखी जा रही है। दिवाली में लोगों की लापरवाही और बाजारों में भीड़ का असर दिखने लगा है।

एक दिन में गुजरात में 42 नए मामले दर्ज हुए हैं। इसके बाद अब अहमदाबाद म्युनिसिपल कोर्पोरेशन के जरिए कोविड टेस्टिंग शुरू की गई है। प्रदेश में जहां मामले सिर्फ दिन के 10 से भी कम हो गए थे. वहीं, अब ये मामले 42 पर पहुंच गए हैं।
डेल्टा वेरिएंट बढ़ा रहा चिंता
कोरोना वायरस का डेल्टा वेरिएंट चिंता की बड़ी वजह है। INSACOG ने एक बुलेटिन में कहा है कि वैश्विक परिदृश्य में कोई बदलाव नहीं आया है। B.1.617.2 (AY) और AY.x सबलाइनेज सहित डेल्टा, विश्व स्तर पर मुख्य वेरिएंट ऑफ कंसर्न बना हुआ है।
WHO अपडेट के मुताबिक डेल्टा ने अधिकांश देशों में अन्य वेरिएंट्स को पछाड़ दिया है।

यह भी पढ़ेंः जल्द बाजार में आ सकती है ‘मेड इन इंडिया’ कोविड कैप्सूल, जानिए कितनी होगी शुरुआती कीमत

इन राज्यों में बढ़ रहे मामले
गुजरात के अलावा महाराष्ट्र में अब लगातार मामलों में तीन अंकों को छू रहे हैं। पिछले 24 घंटों में सिर्फ 997 नए मामले सामने आए, जबकि 28 लोगों की जान चली गई। इसके अलावा, 1016 लोग रिकवर हुए हैं।
इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में रोजाना कोविड-19 मामलों की संख्या 26 रही, जिससे कुल मामले बढ़कर 10,06,271 हो गए। हालांकि, महामारी की वजह से पिछले 24 घंटों में किसी की जान नहीं गई। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो बीते दिन किसी की जान नहीं गई और 40 नए केस सामने आए हैं।

Home / National News / Coronavirus ने फिर बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में 500 से ज्यादा मौत, जानिए किन राज्यों में बढ़ रहे मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो