नई दिल्लीPublished: Mar 06, 2023 02:13:59 pm
Prabhanshu Ranjan
Manish Sisodia Jail or Bail: दिल्ली की नई शराब नीति में गिरफ्तार पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया।
manish sisodia Delhi Liquor Policy Case: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें थमती नजर नहीं आ रही है। सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को 20 मार्च तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नई शराब नीति मामले में गिरफ्तार सिसोदिया को सीबीआई ने आज रिमांड पूरी होने पर कोर्ट में पेश किया था। जहां से राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजने का फैसला सुनाया। सिसोदिया को तिहाड़ जेल में रखा जाएगा। कोर्ट रूम से पुलिस उन्हें लेकर जेल जाने की तैयारी कर रही है। 20 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का मतलब है कि सिसोदिया की होली जेल में मनेगी। आज सीबीआई ने सिसोदिया की रिमांड नहीं मांगी। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया।