राष्ट्रीय

Viral Video: दिल्ली पुलिस बैरिकेड में आग लगाकर बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

Viral Video: आए दिन दिल्ली में रील्स बनाने के लिए कानून को तोड़ा जा रहा है। पश्चिम विहार इलाके के एक फ्लाईओवर पर एक युवक ने अपनी कार खड़ी कर जाम लगा दिया था और वीडियो बनाई थी। अब दिल्ली पुलिस के बैरीकेड में आग लगाने का वीडियो सामने आया है।

Mar 30, 2024 / 02:18 pm

Akash Sharma

दिल्ली पुलिस बैरिकेड में आग लगाकर बनाई रील,

Viral Video: दिल्ली के फ्लाईओवर पर कार रोककर इंस्टाग्राम रील्स बनाने के बाद अब दिल्ली पुलिस के बैरीकेड में आग लगाने का वीडियो सामने आया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सामने आए वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक गले में काफी सोने के आभूषण पहने हुए है और रात में कार रोककर दिल्ली पुलिस के बैरीकेड को आग के हवाले कर देता है। आग लगाने के बाद युवक वीडियो को एक गाने पर रील बनाता दिख रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1773929556833153155?ref_src=twsrc%5Etfw

रील्स के चक्कर में आए दिन तोड़ रहे कानून

आए दिन दिल्ली में रील्स (Instagram Reels) बनाने के लिए कानून को तोड़ा जा रहा है। पश्चिम विहार इलाके के एक फ्लाईओवर पर एक युवक ने अपनी कार खड़ी कर जाम लगा दी और वीडियो बनाई। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद युवक ने इंस्टाग्राम अकाउंट से वह वीडियो हटा दी है। आरोपी चालक की पहचान नांगलोई निवासी प्रदीप ढाका के रूप में हुई है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। निहाल विहार थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और वीडियो में दिख रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ दिन पहले दो लड़किओं की दिल्ली मेट्रो और चलती स्कूटी पर रील वायरल हुई थी। इसके बाद नोएडा पुलिस ने उन पर फाइन लगाया।

ये भी पढ़ें: जेल में बंद सत्येन्द्र जैन को एक और झटका, महाठग सुकेश से जुड़े केस में होगी CBI जांच

संबंधित विषय:

Home / National News / Viral Video: दिल्ली पुलिस बैरिकेड में आग लगाकर बनाई रील, वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गिरफ्तार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.