scriptDelhi Police teams up with Truecaller to educate citizens on cyber frauds | साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए Truecaller से पार्टनशिप करेगी दिल्ली पुलिस, लोगों को मिलेगी ये सर्विस | Patrika News

साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए Truecaller से पार्टनशिप करेगी दिल्ली पुलिस, लोगों को मिलेगी ये सर्विस

locationनई दिल्लीPublished: Feb 12, 2023 06:09:37 pm

लोगों को साइबर फ्रॉड से बचाने के लिए दिल्ली पुलिस Truecaller से पार्टनशिप करेगी। इसके बाद ट्रूकॉलर की मदद से फ्रॉड करने वाले नंबरों की पहचान की जाएगी, जिसके बाद सरकारी अधिकारियों और मंत्रियों सहित अन्य नामों की धौंस देकर की जाने वाली धोखाधड़ी को रोका जाएगा।

delhi-police-teams-up-with-truecaller-to-educate-citizens-on-cyber-frauds.png
Delhi Police teams up with Truecaller to educate citizens on cyber frauds

अपराधी लगातार टेक्नोलॉजी का यूज करके लोगों को अपना शिकार बनाने की कोशिश करने लगे हैं, जिनसे लोगों को बचाने के लिए दिल्ली पुलिस भी Truecaller से पार्टनशिप करने जा रही है। दिल्ली पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली पुलिस जल्द ही कॉलर ID सत्यापन प्लेटफॉर्म Truecaller के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करेगी ताकि लोगों को सत्यापित नंबरों की पहचान करने और सरकारी अधिकारियों के नाम पर साइबर फ्रॉड से बचने में मदद मिल सके।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.