दिवाली से पहले इन राज्यों ने कोविड-19 को देखते हुए पटाखों पर लगाया बैन
नई दिल्लीPublished: Oct 30, 2021 07:56:57 pm
दिवाली पर वायु गुणवत्ता और कोविड-19 को देखते हुए देश में कई प्रदेशों-केंद्र शासित प्रदेशों में पटाखों की बिक्री, इस्तेमाल और भंडारण पर पाबंदी लगा दी गई है। हालांकि कुछ राज्यों में कुछ वक्त के लिए ग्रीन पटाखों को फोड़ने की अनुमति दी गई है।


Diwali 2021: These states put a ban on firecrackers amid Covid-19
नई दिल्ली। दिवाली में बस कुछ ही दिनों की दूरी रह गई है और इसके मद्देनजर देश भर की कई राज्य सरकारों ने त्योहार के लिए पटाखों के निर्माण, बिक्री और जलाने से संबंधित दिशा-निर्देश जारी करने के साथ ही प्रतिबंध लगा दिए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कर्नाटक सरकार ने 1 से 10 नवंबर के बीच राज्य में आवासीय क्षेत्रों के बाहर निर्दिष्ट स्थानों पर ग्रीन पटाखे बेचने की अनुमति दी है। सरकार का हवाला देते हुए रिपोर्ट में कहा गया है, "दुकानों के बीच छह मीटर की दूरी होनी चाहिए।"