scriptLok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा की 539 सीटों पर रुझान, 237 पर बीजेपी तो कांग्रेस 97 सीटें पर आगे | ECI release initial Trends of 539 Seats of Lok Sabha | Patrika News
राष्ट्रीय

Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा की 539 सीटों पर रुझान, 237 पर बीजेपी तो कांग्रेस 97 सीटें पर आगे

बिहार में 40 सीटों में से जेडीयू और बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है, यूपी में बीजेपी और सपा में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। क्योंक़ि शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने 80 में से 36 तो सपा 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।

नई दिल्लीJun 04, 2024 / 11:37 am

Jyoti Sharma

Lok Sabha Elections Result 2024 Initial trend

Lok Sabha Elections Result 2024 Initial trend

Lok Sabha Elections Result 2024: चुनाव आयोग ने लोकसभा की 539 सीटों पर शुरुआती रुझान जारी कर दिए हैं। जिसके मुताबिक 539 सीटों में से 237 पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है। वहीं 97 सीटों पर कांग्रेस आगे है तो 34 सीटों पर समाजवादी पार्टी की रुझान है। इसके बाद ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस का नंबर है जो 29 सीटों पर रुझान दिखा रही है।

ये हैं 539 सीटों के रूझान 

बीजेपी –  237

कांग्रेस – 97 

सपा – 34

TMC- 29

DMK – 21

TDP – 16

JDU – 15

Shivsena (UBT) – 10
NCP (Sharad Pawar) – 8 

Shivsena (SHS) – 6

AAP – 3

JDS – 3

BJD- 2 

AIMIM – 1

राज्यवार रुझान

राज्यवार बात करें तो बिहार में जेडीयू और बीजेपी ने बढ़त बनाई हुई है, यूपी में बीजेपी और सपा में इस बार कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। क्योंक़ि शुरूआती रुझानों में बीजेपी ने 80 में से 36 तो सपा 34 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। राजस्थान में 25 सीटों में से फिलहाल बीजेपी 13 तो कांग्रेस 9 सीटों पर आगे चल रही है। कर्नाटक में 28 सीटों में से बीजेपी 17 सीटों पर आगे है।

Hindi News/ National News / Lok Sabha Elections Result 2024: लोकसभा की 539 सीटों पर रुझान, 237 पर बीजेपी तो कांग्रेस 97 सीटें पर आगे

ट्रेंडिंग वीडियो