राष्ट्रीय

Farmers Protest :हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री की 64 कंपनियां हुई तैनात,परीक्षाएं स्थगित

Farmers Protest : किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा (Haryana) सरकार ने मोबाइल इंटरनेट (Internet) पर बैन लगा दिया है। अब सात जिलों में 17 फरवरी 2024 तक मोबाइल (Mobile) पर इंटरनेट प्रयोग नहीं किया जा सकेगा।

Feb 15, 2024 / 10:31 pm

Anand Mani Tripathi

Farmers Protest : किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा (Haryana) सरकार ने मोबाइल इंटरनेट (Internet) पर बैन लगा दिया है। अब सात जिलों में 17 फरवरी 2024 तक मोबाइल (Mobile) पर इंटरनेट प्रयोग नहीं किया जा सकेगा। इतना नही नहीं प्रदेश के 15 जिलों में धारा 144 लागू कर दी है। इसके साथ ही हरियाणा सरकार ने अर्धसैनिक बल की 64 कंपनियां, राज्य पुलिस की 50 कंपनियां तैनात की है।

फिलहाल किसान आंदोलन को लेकर किसान नेताओं और भाजपा (BJP) सरकार के मंत्रियों के बीच वार्ता जारी है। इसके साथ ही संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने शुक्रवार को भारत बंद (Bharat Band) बुला रखा है। इस किसान आंदोलन के तीसरे दिन एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है। हरियाणा पंजाब के शंभू बॉर्डर पर फिर से अफरातफारी का माहौल देखने को मिला है। प्रदर्शन कर रहे किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस लगाता आंसू गैस के शेल फायर कर रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में हैं।

यह भी पढ़ें

16 फरवरी को भारत बंद, दिल्ली पुलिस ने मंगाए 30 हजार आंसू बम

 

 

किसानों के आंदोलन को देखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने 20 फरवरी से शुरू होने वाली सेंटर फॉर डिस्टेंस और ऑनलाइन एजूकेशन के पाठ्यक्रमों और अन्य कोर्सेज की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। इस संबंध में परीक्षा शाखा द्वारा अधिसूचना जारी कर दी गई है। वहीं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा 17 फरवरी तक के अपने सभी कार्यक्रमों को स्थगित किया गया है।

Home / National News / Farmers Protest :हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद, पैरामिलिट्री की 64 कंपनियां हुई तैनात,परीक्षाएं स्थगित

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.