scriptPublic Holiday: जून की पहली ही तारिख को अवकाश घोषित, जानें वजह | first of june | Patrika News
राष्ट्रीय

Public Holiday: जून की पहली ही तारिख को अवकाश घोषित, जानें वजह

1 June Public Holiday: 1 जून यानी जून महीने की पहली तारिख को अवकाश घोषित किया गया। जिसके चलते दो दिन यानी शनिवार और रविवार की छुट्टी आ रही है।

नई दिल्लीJun 01, 2024 / 06:56 am

Anish Shekhar

Public Holiday 1 June Saturday: जून की पहली ही तारिख यानी 1 जून, शनिवार को देश के 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेशों के 56 जिलों में छुट्टी घोषित की गई है। जिसके चलते शनिवार और रविवार दो दिन का वीकेंड आ जाएगा। दरअसल, 1 जून को लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान होना है, जिसके तहत, 7 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 56 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे। जिन राज्यों में लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा, उनमें बिहार (8), हिमाचल प्रदेश (4), झारखंड (3), ओडिशा (6), पंजाब (13), उत्तर प्रदेश (13) और पश्चिम बंगाल (9) शामिल हैं। चंडीगढ़ में भी मतदान होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में भी शनिवार को अंतिम चरण में मतदान होगा। उनके अलावा, चुनावी मैदान में अन्य प्रमुख चेहरे अभिनेत्री कंगना रनौत (मंडी), अनुराग ठाकुर (हमीरपुर) और अभिनेता रवि किशन (गोरखपुर) हैं। ममता बनर्जी के भतीजे और टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी की किस्मत भी 1 जून को तय होगी। वह डायमंड हार्बर से चुनाव लड़ रहे हैं।

इन 56 जिलों में रहेगी छुट्टी

बिहार
नालंदा
पटना साहिब
पाटलिपुत्र
आरा
बक्सर
सासाराम
काराकाट
जहानाबाद

हिमाचल
कांगड़ा
मंडी
हमीरपुर
शिमला

उत्तर प्रदेश
वाराणसी
महाराजगंज
गोरखपुर
कुशीनगर
देवरिया
बांसगांव
घोसी
गाजीपुर
बलिया
सलेमपुर
चंदौली
मिर्जापुर
रॉबर्ट्सगंज

पंजाब
गुरदासपुर
अमृतसर
खडूर साहिब
जालंधर (एससी)
होशियारपुर (एससी)
आनंदपुर साहिब
लुधियाना
फतेहगढ़ साहिब (एससी)
फरीदकोट (एससी)
फिरोजपुर
बठिंडा
संगरूर
पटियाला

ओडिशा
मयूरभंज
बालासोर
भद्रक
जाजपुर
केंद्रपाड़ा
जगतसिंहपुर

पश्चिम बंगाल
दमदम
बरसात
बसीरहाट
जयनगर
मथुरापुर
डायमंड हार्बर
जादवपुर
कोलकाता दक्षिण
कोलकाता उत्तर

झारखंड
गोड्डा
दुमका
राजमहल

चंडीगढ़

Hindi News/ National News / Public Holiday: जून की पहली ही तारिख को अवकाश घोषित, जानें वजह

ट्रेंडिंग वीडियो