scriptरेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली – पटना के बीच 3 दिन चलेगी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन | Government announced special train between Delhi to Patna | Patrika News
राष्ट्रीय

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली – पटना के बीच 3 दिन चलेगी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन

01664 नई दिल्‍ली-पटना सप्‍ताह में 3 दिन सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम में 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

नई दिल्लीOct 20, 2021 / 03:28 pm

Arsh Verma

_train_.jpg

demo pic

नई दिल्ली. रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे नई दिल्‍ली और पटना के बीच सप्‍ताह में 3 दिन सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी संख्‍या 01664/01663 चलाएगा। इस रूट पर यात्रियों की भीड़ और टिकटों की मांग को देखते हुए रेलवे ने यह फैसला लिया है। दिवाली और छठ पर्व पर लोगों के घर जाने और त्योहार बिताने के बाद वापस लौटने के लिए रेलवे ने यह सर्विस बढ़ाने का ऐलान किया है।
रेलवे के मुताबिक, 01664 नई दिल्‍ली-पटना सप्‍ताह में 3 दिन सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 23.10.2021 से 20.11.2021 तक प्रत्‍येक शनिवार, मंगलवार और गुरुवार को नई दिल्‍ली से रात्रि 11.15 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम में 05.30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी। वापसी दिशा में 01663 पटना-नई दिल्‍ली सप्‍ताह में 3 दिन सुपरफास्‍ट त्‍योहार स्‍पेशल रेलगाड़ी दिनांक 24.10.2021 से 21.11.2021 तक प्रत्‍येक रविवार, बुधवार और शुक्रवार को पटना से रात्रि 10.30 बजे प्रस्‍थान करके अगले दिन शाम 03.15 बजे नई दिल्‍ली पहुंचेगी। इस रूट पर यह सुपरफास्‍ट विशेष रेलगाड़ी कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, पं. दीन दयाल उपाध्‍याय जंक्शन, बक्‍सर, आरा और दानापुर स्‍टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

सिर्फ कंफर्म टिकट वालो की होगी यात्रा:

बिहार और यूपी में छठ पर्व धूमधाम से मनाया जाता है और भारी संख्या में प्रवासी लोग अपने गांव जाते हैं. स्टेशनों पर यात्रियों की भारी भीड़ देखी जाती है। यात्रियों की मांग को पूरा करने के लिए नई दिल्ली और पटना के बीच सुपरफास्ट ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। यह ट्रेन यूपी के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी, इसलिए बिहार के साथ यूपी के यात्रियों को भी रेल सेवा का लाभ मिलेगा. कोरोना में अभी रेगुलर ट्रेनों का संचालन नहीं हो रहा है और स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं. हालांकि त्योहारी सीजन को देखते हुए रेगुलर सर्विस की तरह ही स्पेशल ट्रेनों की सर्विस को भी बहाल किया जा रहा है ताकि यात्रियों को टिकट मिल सके। इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट पर ही यात्रा हो सकेगी और कोरोना के सभी नियमों का पालन जरूरी होगा. रेलवे ने अपने निर्देशों में ये बातें पहले ही बता दी हैं।
ये ट्रेन सेवा रहेंगी रद्द:

भारतीय रेलवे ने कहा है कि कोलकाता-मदार जंक्शन (अजमेर)-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा रद्द रहेगी. उत्तर पश्चिम रेलवे ने कहा है कि गाड़ी संख्या 09607, कोलकाता-मदार जंक्शन स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 21.10.2021 को कोलकाता से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी। गाड़ी संख्या 09608, मदार जंक्शन-कोलकाता स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 25.10.2021 को मदार जंक्शन से प्रस्थान करेगी, वह रद्द रहेगी।
साथ ही, उत्तर पश्चिम के द्वारा रेलवे हिसार-बठिंडा रेल खंड के बीच स्थित जाखोद खेड़ा यार्ड-मंडी आदमपुर स्टेशनों के बीच रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इस रोड अंडर ब्रिज के निर्माण कार्य की वजह से ही शनिवार, 23 अक्टूबर को सुबह 8.45 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक कुल 6 घंटे और 45 मिनट के लिए इस रूट पर ट्रैफिक ब्लॉक किया जा रहा है। इस वजह से गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल ट्रेन दिनांक 23 अक्टूबर को धुरी से प्रस्थान करनी है, वह रेलसेवा हिसार स्टेशन तक संचालित होगी. यह रेलसेवा हिसार-सिरसा स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी। इस तरह कुल 4 ट्रेनों को रद्द किया गया है। गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल रेलसेवा दिनांक 23 अक्टूबर को सिरसा के स्थान पर हिसार से प्रस्थान करेगी, यह रेलसेवा सिरसा-हिसार स्टेशनों के बीच रद्द रहेगी।

Home / National News / रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, नई दिल्ली – पटना के बीच 3 दिन चलेगी सुपरफास्‍ट स्‍पेशल ट्रेन

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो