राष्ट्रीय

चौथी लहर के खतरे के बीच सरकार ने घटाई कोरोना के बूस्टर डोज की समयसीमा, अब 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं वैक्सीन

Covid-19 Booster Dose: देशभर में कोरोना के मामलों में आए दिन वृद्धि देखने को मिल रही है। ऐसे में केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज लगवाने की समयसीमा को कम करने का निर्णय लिया है।

Jul 06, 2022 / 07:05 pm

Mahima Pandey

Govt reduces gap for Covid-19 booster dose to 6 months

कोरोना की चौथी लहर के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने कोविड -19 वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने की समयसीमा को कम कर दिया है। अब वयस्कों को वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने के लिए 9 महीने की बजाय केवल 6 महीने गैप कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों को अड्वाइज़री जारी कर कहा, ‘वैक्सीनेशन पर नैशनल टेक्निकल अड्वाइज़री ग्रुप द्वारा सिफारिश के बाद ये निर्णय लिया है कि प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर पर 18-59 वर्ष के सभी लोगों के लिए प्रीकॉशन डोज 6 महीने या 26 सप्ताह पूरा होने के बाद लगाया जा सकेगा।’
https://twitter.com/ANI/status/1544648311096758272?ref_src=twsrc%5Etfw
इसमें आगे कहा गया है कि “60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ स्वास्थ्य कर्मियों (HCWs) और फ्रंटलाइन वर्कर्स (FLWs) के लिए, सरकारी वैक्सीनेशन सेंटर पर 6 महीने पूरे होने के बाद बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी।”

इसके साथ ही राजेश भूषण ने जानकारी दी कि “इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किये जाएंगे और जल्द ही इसका व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार किया जाएगा।” नई व्यवस्था को सुविधाजनक बनाने के लिए CoWIN सिस्टम में बदलाव भी कर दिए गए हैं।

https://twitter.com/ANI/status/1544648311096758272?ref_src=twsrc%5Etfw
बता दें कि देशभर में कोरोना के ओमीक्रोन वेरिएंट के सब वेरिएंट BA.2.75 मिलने के बाद मरीजों की संख्या में वृद्धि देखने को मिली है। आज देशभर में कोरोना के 16 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, 28 मरीजों की मौत हो गई है। वहीं, 27 जून से 3 जुलाई के बीच कोरोना के 1.11 लाख मामले दर्ज किये गए हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों से सरकार की चिंता बढ़ गई है। ऐसे में ऐतिहात के तौर पर बूस्टर डोज लगवाने की समयसीमा को कम कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें

देश को मिली पहली कोरोना टैबलेट, कुछ दिन में हो जाएंगे स्वस्थ

Home / National News / चौथी लहर के खतरे के बीच सरकार ने घटाई कोरोना के बूस्टर डोज की समयसीमा, अब 6 महीने बाद ही लगवा सकते हैं वैक्सीन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.