scriptसुरंग में फंसे मजदूरों पर मंडरा रहा है खबरा! उत्तराखंड में अगले दो दिनों में होगी बारिश और बर्फबारी | Heavy rainfall and snowfall in uttarakhand rajasthan madhya pradesh up tamilnadu gujarat and maharashtra | Patrika News
राष्ट्रीय

सुरंग में फंसे मजदूरों पर मंडरा रहा है खबरा! उत्तराखंड में अगले दो दिनों में होगी बारिश और बर्फबारी

Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। ऐसे में उत्तकाशी टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए चलाया जा रहा बचाव अभियान प्रभावित होने की आशंका है।

Nov 26, 2023 / 10:16 am

Shivam Shukla

uttarakhand weather news

Weather News: आज से देश के कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदल रहा है। पाकिस्तान से आने वाले पश्चिमी विक्षोप के कारण बंगाल की खाड़ी में कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है। ऐसे में देश के आधा दर्जन राज्यों में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ी राज्य उत्तराखंड़ में भी इस दौरान बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके बाद तापमान में भी लगभग 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज किए जाने की उम्मीद है।

Hindi News / National News / सुरंग में फंसे मजदूरों पर मंडरा रहा है खबरा! उत्तराखंड में अगले दो दिनों में होगी बारिश और बर्फबारी

ट्रेंडिंग वीडियो