scriptव्हाट्सएप के यूजर डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने पर हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो | High court orders WhatsApp to remove users data collected till 25 th Sept, Video | Patrika News
71 Years 71 Stories

व्हाट्सएप के यूजर डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने पर हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो

व्हाट्सएप के यूजर डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने पर हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो

Sep 24, 2016 / 02:59 pm

पवन राणा

Whatsapp data on Facebook

Whatsapp data on Facebook



व्हाट्सएप पर मौजूद यूजर डाटा की फेसबुक पर शेयरिंग को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला दिया है। जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ने अगर यूजर डाटा फेसबुक से शेयर कर लिया है तो उसे 25 सितंबर तक का डाटा डिलीट करना होगा। ऐसा उस केस में होगा जब यूजर व्हाट्सएप को यूज करना बंद कर चुका है। अगर यूजर व्हाट्सएप यूज भी कर रहा है तो भी उसकी अनुमति/जानकारी में होना चाहिए। ऐसी स्थिति में भी 25 सितंबर तक का डाटा कंपनी को डिलीट करना होगा। आपको बता दें कि फेसबुक ने व्हाट्सएप का अधिग्रहण कर लिया था। इसके बाद पहली बार यह सामने आया कि फेसबुक अपने डाटा बेस को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप के यूजर डाटा का इस्तेमाल करेगा। इससे उन यूजर्स को दिक्कत हो सकती है जो नहीं चाहते कि उनका व्हाट्सएप डाटा किसी और के हाथों में जाए।

Home / 71 Years 71 Stories / व्हाट्सएप के यूजर डाटा फेसबुक के साथ शेयर करने पर हाईकोर्ट ने दिया ये आदेश, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो