scriptहोली पर आ रहा लॉन्ग वीकेंड, बैंक 3 से 8 दिन रहेंगे बंद, देख लें कब-कब नहीं होगा बैंक में कामकाज | Holi banks will remain closed for 3 to 8 days see when there will be no work in banks | Patrika News
राष्ट्रीय

होली पर आ रहा लॉन्ग वीकेंड, बैंक 3 से 8 दिन रहेंगे बंद, देख लें कब-कब नहीं होगा बैंक में कामकाज

Holi / March Bank Holidays 2024: होली के साथ ही बैेंकों में 3 से लेकर 8 दिन तक छुट्टी हो सकती है। ऐसे में जान लिजिए बैंक कब-कब बंद रहेंगे।

नई दिल्लीMar 20, 2024 / 08:49 pm

Anish Shekhar

holiholiday.jpg

Holi / March Bank Holidays 2024: पूरे देश में 25 मार्च को धूमधाम से होली मनाई जाएगी। लेकिन इस साल होली के साथ एक लॉन्ग वीकेंड भी आ रहा है, जिसके चलते बैंकों में 3 से लेकर 8 दिन तक छुट्टी हो सकती है। कुल मिलाकर बैंक कैलेंडर के अनुसार मार्च महीने में 14 छुट्टियां हैं, जिसमें रविवार, दूसरा और चौथा शनिवार के साथ ही सार्वजनिक और क्षेत्रीय अवकाश भी शामिल है।

 

बैंक ग्राहकों के लिए मार्च में आगामी बैंक छुट्टियों की तारीखों को जानना महत्वपूर्ण है ताकि वे तदनुसार बैंक शाखाओं में अपनी यात्रा की योजना बना सकें। भारतीय रिजर्व बैंक की छुट्टियों की सूची के अनुसार, मार्च 2024 में बैंक कुल 14 दिनों के लिए बंद रहेंगे। इसमें चापचार कुट, शिवरात्रि, बिहार दिवस और होली उत्सव को समर्पित दिन जैसे विभिन्न अवसर शामिल हैं।

सोमवार को पड़ने वाली होली कई राज्यों के लिए एक विस्तारित सप्ताहांत की शुरूआत कराती है। इसके पहले रविवार और महीने का चौथा शनिवार होने के कारण, इसका मतलब बैंक कर्मचारियों के लिए तीन दिन की छुट्टी है।

जिन राज्यों में इस विस्तारित सप्ताहांत में बैंक बंद रहेंगे उनमें त्रिपुरा, गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, जम्मू, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, राजस्थान, चंडीगढ़, उत्तराखंड, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, मेघालय, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ शामिल हैं। , झारखंड और हिमाचल प्रदेश।

Home / National News / होली पर आ रहा लॉन्ग वीकेंड, बैंक 3 से 8 दिन रहेंगे बंद, देख लें कब-कब नहीं होगा बैंक में कामकाज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो