नई दिल्लीPublished: May 25, 2023 06:04:56 pm
Paritosh Shahi
Bhagwant Mann Z+ Security: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने AAP नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के सुरक्षा घेरे को सख्त कर दिया है। केंद्र सरकार ने उन्हें CRPF की Z+ सिक्योरिटी देने का मंजूरी दे दी है। खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Bhagwant Mann Z+ Security : AAP नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने Z+ की सुरक्षा मुहैया कराने का फैसला किया है। खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद से उनकी सुरक्षा बढ़ाने का फैसला लिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान को अब देशभर में जेड प्लस की सुरक्षा मिलेगी। उनको यह सुरक्षा सीआरपीएफ की तरफ मुहैया कराई जाएगी। सीआरपीएफ की ओर से उनको देशभर में जेड प्लस का सुरक्षा कवर दिया जाएगा। ऐसे में सीआरपीएफ का Z+ कवर मिलने से उनकी सुरक्षा डबल लेयर की हो गई है।