scriptLPG सिलेंडर की बुकिंग WhatsApp से करें, समझिए क्या है पूरी प्रक्रिया | How to book LPG cylinder from whatsapp | Patrika News
राष्ट्रीय

LPG सिलेंडर की बुकिंग WhatsApp से करें, समझिए क्या है पूरी प्रक्रिया

एलपीजी सिलेंडर बुक करना अब काफी सरल हो गया है। अब ग्राहक घर बैठे व्हाट्सएप से सिलेंडर बुक कर सकते हैं। जानिए कैसे इन सरल स्टेप्स में–

Oct 15, 2021 / 04:38 pm

Arsh Verma

lpggascylender.jpg

Rules of LPG Cylinder

नाई दिल्ली. LPG सिलेंडर की बुकिंग पहले से काफी सरल हो गई है। पहले जहां लोगों को लम्बी-लम्बी लाइनें लगानी होती थी। वहीं, अब महज एक मोबाइल नंबर के जरिये ही बुकिंग की जा सकती है। कोई भी व्यक्ति WhatsApp के जरिए अब एलपीजी की सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं।

Indane GAS के कस्टमर:
इंडेन कंपनी के कस्टमर LPG गैस सिलेंडर की बुकिंग 7718955555 पर काॅल करके कर सकते हैं। इसके अलावा वाट्सएप पर REFILL लिखकर कर 7588888824 पर वाट्सएप करें। ग्राहकों को बस इतना ध्यान रखना है कि रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही वाट्सएप करें।
HP GAS के कस्टमर:
एचपी के ग्राहक वाट्सएप पर 9222201122 पर वाट्सएप मैसेज भेजकर अपने गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं। रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BOOK टाइप करके 9222201122 नंबर पर भेजना होगा। इसके अलावा अपने सब्सिडी से भी जुड़ी जानकारी इससे पा सकते हैं।

भारत गैस कस्टमर:
भारत गैस कस्टमर को 1 या फिर BOOK रजिस्टर्ड मोबाइल से 1800224344 पर भेजना होगा। इसके बाद आप की बुकिंग रिक्वेस्ट को एजेंसी स्वीकार कर लेंगी और आपके वाट्सएप नंबर पर अलर्ट आएगा।

Home / National News / LPG सिलेंडर की बुकिंग WhatsApp से करें, समझिए क्या है पूरी प्रक्रिया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो